सोमवार, 11 मार्च 2013

नियमित होंगे एनआरएचएम चिकित्साकर्मी

नियमित होंगे एनआरएचएम चिकित्साकर्मी
जयपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन(एनआरएचएम) में कार्यरत चिकित्साकर्मियों को नियमित करने के लिए सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री राजकुमार शर्मा ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि प्रदेश में एनआरएचएम में कार्यरत चिकित्साकर्मियों को नियमित करने के उद्देश्य से 31 हजार 292 पद सृजित किए गए हैं।

शून्यकाल में इस बारे में हुई चर्चा के दौरान डॉ. शर्मा ने बताया कि इनकी ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया चालू कर दी गई है जो आगामी दो तीन माह में पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने एनआरएचएम कर्मियों को स्थाई करने की बात कभी नहीं की थी।

जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में संविदाकर्मियों कीचल रही हड़ताल के सम्बन्ध में उन्होंने स्पष्ट किया कि हड़ताली संविदाकर्मियों के संगठन से चार दौर की वार्ता हो चुकी है। इस मामले में राज्य सरकार का सीधा हस्तक्षेप नहीं है। उनकी भर्ती गैर सरकारी संस्था के माध्यम से की गई थी फिर भी सरकार अपनी ओर से हड़ताल खत्म कराने के पूरे प्रयास कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें