बुधवार, 27 मार्च 2013
होलिका दहन के बाद रंगों से सारोबार हुई थार नगरी
होलिका दहन के बाद रंगों से सारोबार हुई थार नगरी
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में मंगलवार देर रात होलिका दहन के साथ शुरू हुआ रंगों का त्यौहार का उत्साह चरम पर हें ,थार नगरी रंगों से सरोबार हो गई .मंगलवार रात्रि को बारह बजे से विधिवत पूजन के बाद होली का विभिन्न स्थानों पर दहन किया गया .परम्परागत रूप से लोगो ने होली की पूजा अर्चना की ,बहनों ने भाइयो के लिए भार्भोड़े होलिका पर फेर कर दुआए की वाही नव विवाहितो ने होली की परिक्रमा कर जीवन की सफलता की कामना की .अलसुबह नवजात लड़के लडकियों की ढूंढ होलिका दहन स्थल पर की गई .इस बार नवजात बालिकाओ की ढूंढ भी कई स्थानों पर देखने को मिली .बुधवार सुबह से धुलंडी को पूरा शहर रंगों की आगोश में समा गया .विभिन समाजो के लोगो की सामूहिक गैरो ने धमचक मचा रंगोत्सव को यादगार बना दिया ,युवा ,बच्चो और महिलाओ ने रंगों की जैम कर होली खेली .चंग की थाप पर फाग गाते युवको कीटोलिया लम्बे अरसे बाद शहरों की सड़को पर दिखी .इस बार होली का रंग हर वर्ग पर चढ़ा नज़र आया .सुभाष चौक ,हनुमान मंदिर ,आज़ाद चौक ,की परम्परागत होलिका दहन स्थानों पर लोगो की भरी भीड़ लगी थी .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें