ठाले बेठे ग्राम सेवक सरकार को लगा रहे चुना
बाड़मेर बाड़मेर जिले के सीमावर्ती शिव पंचायत समिति में ग्राम सेवको को ठाले बेठे पिछले सवा साल से तनख्वाह मिल रही है .करीब चार ग्रामसेवको को कोई ग्राम पंचायत आवंटित नहीं की गई इसलिए समिति आकर हाज़री लगा फालतू बेठे रहते हें जबकि इसी पंचायत समिति में कई ग्राम सेवको के पास तीन - चार ग्राम पंचायते आवंटित कर रखी है, ऐसे ही ग्रामसेवक संघ के अध्यक्ष के पास तीन ग्राम पंचायतों का प्रभार है, ये तीनों ग्राम पंचायतें एक दुसरे से करीब ६० किलोमीटर दूर है. पंचायत समिति शिव में पेंतालिस ग्राम पंचायतो में चालीस ग्राम सेवक पद स्थापित है. जिनमे से सात ग्राम सेवको को सौलह ग्राम पंचायते आवंटित कर रखी है. वही चार ग्राम सेवको को गत सवा साल से कोई ग्राम पंचायत आवंटित नहीं की गई .सूत्रों ने बताया की विकास अधिकारी के चहेते और कमाऊं पूतो को कई ग्राम पंचायतो का काम दे रखा जबकि चार ग्राम सेवक ठाले बैठे हें .विकास अधिकारी को बार बार निवेदन करने के बावजूद भी इनको ग्राम पंचायत आवंटित नहीं की जा रही है. बताया जाता है कि विकास अधिकारी प्रधान एवं क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री के इशारे पर इन चार ग्राम सेवको को किसी भी पंचायत का चार्ज नहीं दिया जा रहा है. इनमे से दो ग्राम सेवक धोरीमन्ना से स्थानांतरित होकर सवा साल पहले शिव आये थे जिन्हें कोई कार्य विकास अधिकारी द्वारा नहीं दिया जा रहा है.
बाड़मेर बाड़मेर जिले के सीमावर्ती शिव पंचायत समिति में ग्राम सेवको को ठाले बेठे पिछले सवा साल से तनख्वाह मिल रही है .करीब चार ग्रामसेवको को कोई ग्राम पंचायत आवंटित नहीं की गई इसलिए समिति आकर हाज़री लगा फालतू बेठे रहते हें जबकि इसी पंचायत समिति में कई ग्राम सेवको के पास तीन - चार ग्राम पंचायते आवंटित कर रखी है, ऐसे ही ग्रामसेवक संघ के अध्यक्ष के पास तीन ग्राम पंचायतों का प्रभार है, ये तीनों ग्राम पंचायतें एक दुसरे से करीब ६० किलोमीटर दूर है. पंचायत समिति शिव में पेंतालिस ग्राम पंचायतो में चालीस ग्राम सेवक पद स्थापित है. जिनमे से सात ग्राम सेवको को सौलह ग्राम पंचायते आवंटित कर रखी है. वही चार ग्राम सेवको को गत सवा साल से कोई ग्राम पंचायत आवंटित नहीं की गई .सूत्रों ने बताया की विकास अधिकारी के चहेते और कमाऊं पूतो को कई ग्राम पंचायतो का काम दे रखा जबकि चार ग्राम सेवक ठाले बैठे हें .विकास अधिकारी को बार बार निवेदन करने के बावजूद भी इनको ग्राम पंचायत आवंटित नहीं की जा रही है. बताया जाता है कि विकास अधिकारी प्रधान एवं क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री के इशारे पर इन चार ग्राम सेवको को किसी भी पंचायत का चार्ज नहीं दिया जा रहा है. इनमे से दो ग्राम सेवक धोरीमन्ना से स्थानांतरित होकर सवा साल पहले शिव आये थे जिन्हें कोई कार्य विकास अधिकारी द्वारा नहीं दिया जा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें