रविवार, 17 मार्च 2013

आधी रात को पाक असेम्बली भंग

आधी रात को पाक असेम्बली भंग
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राष्ट्रीय असेम्बली का पांच साल का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद शनिवार की मध्यरात्रि असेम्बली भंग कर दी गई। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक संसदीय मामलों के मंत्रालय ने 342 सदस्यीय राष्ट्रीय असेम्बली भंग किए जाने के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही केबिनेट भंग किए जाने की भी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ और देश के चारों प्रांतों के मुख्यमंत्रियों ने राष्ट्रीय एवं प्रांतीय असेम्बली के चुनाव एक ही दिन कराए जाने के संबंध में शनिवार को अपनी सहमति जाहिर की थी। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के 66 वर्ष के इतिहास में यह पहला मौका है जब निर्वाचित सरकार ने विषम परिस्थितियों के बावजूद अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया।

5 साल पूरा करने वाली पहली सरकार

देश के अशांत अतीत में यह पहला अवसर है जब विरासत में मिली तालिबानी हिंसा, सांप्रदायिक अशांति, पुरानी बिजली कटौती की समस्या और कमजोर अर्थव्यवस्था कायम रहने के बावजूद कि सी निर्वाचित सरकार ने अपना कार्यकाल पूरा किया है। पाकिस्तानी मीडिया ने भी अपने पन्नों पर इसे अभूतपूर्व उपलब्धि करार दिया है।

अशरफ ही कार्यवाहक पीएम

फिलहाल प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ एक कार्यवाहक प्रधानमंत्री क ी नियुक्ति होने तक कामकाज संभालेंगे। कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति की प्रक्रिया कुछ दिनों में पूरी हो जाने की संभावना व्यक्त की गई है। अशरफ ने टेलीविजन पर अपने विदाई भाषण में कहा कि उनकी सरकार ने देश में आर्थिक सुधारों और विकास परक परियोजनाओं की शुरूआत की तथा सरकारी कर्मचारियों के वेतन में भी बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि हम देश की जनता की उम्मीदों के अनुरूप खरे नहीं उतरे लेकिन हमने लोकतंत्र की मजबूती और समस्याओं पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें