प्यार में रोडा बने पिता को बेटी ने मरवाया
गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर शहर में सोमवार को एक आरएमपी डा. अश्विनी कुमार की हत्या के मामले में बेटी तथा उसके प्रेमी सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हत्या का मामला चौबीस घंटे में हल करके डा. कुमार की बेटी, उसके प्रेमी तथा दो अन्य युवकों को गिरफ्तार कर लूटे गए जेवर, हत्या में इस्तेमाल हथियार और तीन मोबाईल बरामद किए हैं। इस मामले में एक आरोपी अभी फरार है।
जिला पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर राजजीत सिंह ने हत्या के मामले में जानकारी देते हुए कहा कि गत नौ -दस मार्च की रात को मेन बाजार के साथ लगती एक तंग गली में रहने वाले डा. कुमार की हत्या कर दी गई थी और यह कहा गया कि लुटेरे डाक्टर की हत्या कर उनकी पत्नी रीतू महाजन को घाायल कर 19 तोले सोने के जेवर तथा दस हजार रूपए नकदी लूट कर ले गए। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि केस को सुलझाने के लिए विभिन्न टीमें गठित कर जांच शुरू की गई थी। जांच में पाया गया कि जिस घर में यह हत्या हुई है उस घर मे लुटेरों का पहुंचना तथा हत्या कर भागना भी कठिन है।
लड़की का पिता डा. अश्विनी कुमार उसके प्रेम संबंधों के विरूद्ध था। पिता को रास्ते हटाने के लिए बेटी ने ही अपने प्रेमी हरिओम के साथ मिल कर योजना बना कर पिता की हत्या करवा दी और प्रेमी ने इस काम में अपने तीन अन्य साथियों अनमोलदीप शर्मा , मिठ्ठू कुमार और जोरावर सिह का सहयोग लिया। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डा. कुमार की बेटी एकस ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने अपने प्रेमी हरिओम के साथ घर से भागने की योजना बनाई। उसने अपने प्रेमी से भागने से पहले पिता को ठिकाने लगाने और घार में रखे जेवर तथा नकदी लूटने को कहा। पुलिस अधीक्षक के अनुसार एकस से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर हरओम, अनमोलदीप शर्मा, मिठठू कुमार तथा एकस को गिरफ्तार कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें