रविवार, 10 मार्च 2013

पहले दोनों बच्चों को टांके में फेंका, फिर खुद कूदी


दो मासूमों सहित टांके में कूदी मां 

पहले दोनों बच्चों को टांके में फेंका, फिर खुद कूदी 




दो बहनों की मौत के बाद प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे मौके पर शुरू करवाया मरम्मत कार्य
घटनास्थल का मौका मुआयना करती पुलिस। 

 चितलवाना 

तहसील मुख्यालय से 11 किमी दूर स्थित सिवाड़ा की एक ढाणी में शुक्रवार रात को एक मां अपने दो बच्चों को टांके में फैंक खुद भी टांके में कूद गई। 

सुबह जब परिवार के लोगों ने महिला व बच्चों को घर में नहीं देखा तो उन्होंने आसपास पता किया मगर वो नहीं मिले,इसपर उन्होंने घर के बने टांके में देखा तीनों के शव तैरते मिले। जिस पर परिजनों ने चितलवाना पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसपर थानाधिकारी बाघसिंह चौहान, सांचौर उपखंड अधिकारी रामकिशन सोनी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से तीनों के शवों को टांके से बाहर निकाला। मृतक महिला पेमी देवी 28 पत्नी अचलाराम तथा उसके दो बेटे भाणाराम 6 वर्ष तथा उदाराम 4 वर्ष को चितलवाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। 

सिवाड़ा में बंद रहे प्रतिष्ठान 

सिवाड़ा में दो मासूम बच्चों व महिला के टांके में कूदने से हुई मौत के बाद सिवाड़ा में आधे दिन तक व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। जानकारी क अनुसार मृतका का पति सिवाड़ा में ही व्यवसाय कर रहा है, जिसके चलते सिवाड़ा में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी। 

कोशिश करूंगा 

॥सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से प्रस्ताव भेजा है, जिसमें नए पुलिए के निर्माण के लिए 1 करोड़ 41 लाख का अनुमानित लागत आएगी। फिलहाल मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा। - देवजी एम पटेल, सांसद जालौर सिरोही 

चितलवाना. कस्बे के निकट शुक्रवार को जर्जर पुलिया पर दो बहिनों की हुई मौत के बाद शनिवार को निरीक्षण   सांसद देवजी पटेल। 
ïïचितलवाना. शुक्रवार को कस्बे के निकट जर्जर पुलिए पर दो बहिनों की हुई मौत के बाद शनिवार को प्रशासन के आला अधिकारियों ने पुलिए का निरीक्षण किया। मौके पर आए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने पुलिए की मरम्मत का कार्य शुरू करवाया। पिछले कई सालों से जर्जर हाल में पड़े पुलिए के किनारे बेरीकेड्स नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ था। बेरीकेड्स के अभाव में जहां जानवरों के गिरने की घटना एकाध दिन में घटित होती रहती थी। वहीं कुछ माह पहले एक युवक की भी डूबने से मौत हो गई थी और उसका शव तीन बाद मिला था।

अधिकारियों को दिए निर्देश

सांसद देवजी एम पटेल ने पुलिए का निरीक्षण कर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हिदायत देते हुए दो दिन में पुलिए की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की महाशिवरात्रि को लेकर होथिगांव में विशाल मेले का आयोजन होगा।

सांसद पहुंचे सांत्वना देने

शुक्रवार को दो बहनों की मौत के बाद शनिवार को सांसद देवजी एम पटेल मृतका के परिवार को सांत्वना देने के लिए चितलवाना आए, जहां उन्होंने परिवार वालों को इस हादसे को सहन करने के साथ हिम्मत से काम लेने की बात कही।

इसी बजट से बनाएंगे रेलिंग

॥सरकार की ओर से पुलिए की मरम्मत के लिए स्वीकृत 16 लाख रुपए के बजट से मरम्मत करवाई जाएगी। जिसमें दोनों और पिलर बना कर चैन लगाई जाएगी। इस कार्य को 10 से 15 दिन में पुरा करवा दिया जाएगा। - हरीश कुमार माथुर, एक्सईएन सार्वजनिक निर्माण विभाग सांचौर

सांसद ने की होथीगांव मेले में पुलिस व्यवस्था की मांग

सांचौर. सांसद देवजी एम पटेल ने शिवरात्री पर्व पर होथीगांव के फूलमुक्तेश्वर महादेव के दो दिवसीय मेले को लेकर शांति व्यवस्था के लिए एसपी को पत्र लिखकर पुलिस की पुख्ता व्यवस्था करने की मांग की है। सांसद के निजी सचिव ने बताया कि नेहड़ क्षेत्र के होथीगांव मेंं महाशिवरात्रि का सबसे बड़ा मेले लगता है, जिसमें भारी संख्या मे श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी।

॥परिवार वालों की ओर से मृतका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होना बताया जा रहा है। तीनों शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। - बाघसिंह चौहान, थानाधिकारी, चितलवाना

परिवार वालों ने कहा मानसिक हालत ठीक नहीं थी

मृतका के पति व भाई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि पेमीदेवी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसको लेकर शुक्रवार देर रात दो बच्चों सहित टांके में कूद गई, जिससे उसकी और बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें