गुरुवार, 28 मार्च 2013

राजस्थान दिवस पर मुह पर पट्टी बांध करेगे मान्यता की मांग


राजस्थान दिवस पर मुह पर पट्टी बांध करेगे मान्यता की मांग 

बाड़मेर

अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता सघर्ष समिति बाड़मेर तथा घटक संगठन मोटियार परिषद्, छात्र परिषद्, महिला परिषद्, चिन्तन परिषद के तत्वाधनान में राजस्थान दिवस पर राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर कार्यकर्ता मुंह पर पट्टी बांधकर राजस्थानी भाषा की मान्यता की मांग करेंगें।
समिति के जिला प्रवक्ता रमेशसिंह इन्दा ने बताया कि राजस्थान दिवस पूरे राजस्थान में मनाया जा रहा है। राजस्थानी भाषा के बिना कैसा राजस्थान गूंगा राजस्थान के तहत राजस्थानी भाषा को मान्यता की मांग को लेकर तीस मार्च को प्रातः दस बजे सामूहिक विरोध धरना दिया जाएगा। उन्होने बताया कि प्रदेश महामंत्री राजेन्द्रसिह बारहठ तथा संभाग उपपाटवी चन्दनसिंह भाटी के निर्देशानुसार तीस मार्च को प्रातः दस बजे राजस्थानी भाषा समिति से जुड़े समस्त कार्यकर्ता भाषा प्रेमी अहिसां चौराहे से काली मुंह पर पट्टी लगाकर राजस्थान भाषा की मान्यता की मांग करेगें। उन्होने समिति के समस्त पदाधिकारियों, समस्त घटक संगठनों के पदाधिकारियों से नियत समय पर कार्यक्रम में शरीक होने की अपील की है। उन्होने बताया कि मुंह पट्अी बांध शांति रैली निकाली जाएगी तथा जिला कलक्टर बाड़मेर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सुपुर्द किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें