मंगलवार, 26 मार्च 2013

भगवान से "साक्षात्कार" में 5 की मौत

भगवान से "साक्षात्कार" में 5 की मौत

गंगापुरसिटी/जयपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में अंधविश्वास ने सोमवार रात एक ही परिवार के 5 लोगों की जान ले ली। इसी परिवार के 3 अन्य सदस्य जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं।


जानकारी के अनुसार यह घटना जिले के गंगापुरसिटी कस्बे की नसियां कॉलोनी की है। भगवान से साक्षात्कार करने की ठान कर इस परिवार के मुखिया कंचनसिंह राजपूत(42) सहित 8 सदस्यों ने घर पर ही हवन-यज्ञ के बाद रात करीब 1 बजे जहर खा लिया। इसके बाद कंचन सिंह,उसकी पत्नी नीलम सिंह,पुत्र प्रद्युम्न सिंह,पुत्री ड्रीमी सिंह और भाई दीप सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि कंचन सिंह की मां भगवती सिंह,भांजी रश्मि और भतीजा लव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।




कैमरे में कैद सारा घटनाक्रम


पुलिस उपाधीक्षक राजेश बेनीवाल ने बताया कि अंधविश्वास के कारण घर के सदस्यों ने जहर खाया था इसमें पांच जनों की मौत हो गई तीन लोगों को जयपुर के लिए रैफर किया गया। महत्वपूर्ण तथ्य है कि परिवार को मुखिया खुद कैमरामैन था और उसने सारे घटनाक्रम को एक वीडियो कैमरे में कैद करने की व्यवस्था भी की थी। घटना स्थल पर एक ट्रायपॉड पर वीडियो कैमरे में हवन से लेकर जहर खाने और उसके बाद का सारा घटनाक्रम कैद हो गया है।



एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य


घटना की जांच में पुलिस जुट गई है। सवाई माधोपुर से मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने घर से फिंगर प्रिंट और अन्य साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस नसियां कॉलोनी स्थित कंचनसिंह के पड़ौसियों और मित्रों से भी घटनाक्रम के संबंध में पूछताछ कर रही है।



यूं चला घटना पता


स्थानीय सूत्रों के अनुसार रात करीब 1 बजे परिवार के सभी सदस्यों ने हवन के बाद मावे के लड्डू में जहर मिलाकर खाया। इसके बाद सभी की तबीयत खराब होने लगी और कुछ ही देर में सभी अचेत हो गए। करीब 2.30 बजे कंचनसिंह की भांजी रश्मि(21) को उल्टी हुई और उसे होश आया। उसने अपने कपड़े बदले और फिर देखा कि दादी और भाई लवसिंह भी उल्टियां कर रहे हैं।


उनकी तबीयत बिगड़ते देख रश्मि ने 108(एम्बुलेंस) पर फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने पुलिस को फोन किया और मदद के पड़ौसी रामवतार शर्मा के घर पहुंची। इसके बाद पड़ौसियों और पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में पांच को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन को गंभीर स्थित में जयपुर के लिए रैफर कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें