सोमवार, 25 मार्च 2013
मुफ्त खाने पर झगड़े थे 4 सिपाही थाना प्रभारी समेत 50 की बदली
मुफ्त खाने पर झगड़े थे 4 सिपाही थाना प्रभारी समेत 50 की बदली
नशे में थे, बिल नहीं चुकाया, मारपीट भी की थी
कार्यवाहक कमिश्नर ने आमेर थाने का पूरा स्टाफ बदला, ब्रह्मपुरी थाने के उपनिरीक्षक मुकेश वर्मा को कार्यवाहक थाना प्रभारी बनाया
आमेर थाने में तैनात सिपाही करतार सिंह और दारा सिंह गुरुवार रात कुंडा चेकपोस्ट के समीप ढाबे पर खाना खाने गए थे। खाने का बिल नहीं चुकाने को लेकर दोनों सिपाहियों की ढाबा मालिक से कहासुनी हो गई थी। दोनों सिपाही शराब के नशे में थे। ढाबा मालिक ने उन्हें बताया कि कुंडा चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस स्टाफ के कहने पर वे किसी को मुफ्त खाना नहीं खिलाते। इस पर दोनों सिपाहियों ने चौकी के स्टाफ को फोन किया। उनकी चौकी पर तैनात सिपाही सुरेंद्र और प्रदीप से कहासुनी हो गई। वे दोनों ढाबे पर पहुंचे। वहां दोनों सिपाहियों ने जमकर लात घूंसे चलाए, जिसमें करतार और प्रदीप के सिर फूट गए। जानकारी के मुताबिक सूचना मिलने के बाद भी थानाप्रभारी गौरी शंकर मौके पर नहीं गए। न ही उच्चाधिकारियों को सूचना दी। इसका पता कमिश्नर को चला तो थानाप्रभारी और एसीपी की मामले में भूमिका को लेकर जांच कराई।
आज जॉइन करेंगे अपने-अपने थाने
डीसीपी (नॉर्थ) महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि ब्रह्मपुरी थाने में तैनात उपनिरीक्षक मुकेश वर्मा को आमेर थाने का कार्यवाहक इंचार्ज लगाया गया। आमेर थाने के सब इंस्पेक्टर नरेंद्र को ब्रह्मपुरी तथा जगदीश प्रसाद को विद्याधर नगर थाने में लगाया। इसके अलावा शेष स्टाफ को नॉर्थ जिले के अन्य थानों में लगाया। ये सभी सोमवार को अपने अपने थानों में जॉइन करेंगे।
जयपुर कुंडा में ढाबे पर मुफ्त खाना खाने की बात पर चार सिपाहियों के झगड़े के बाद सुर्खियों में आए आमेर थाने के पूरे स्टाफ को रविवार को बदल दिया गया। इस संबंध में कार्यवाहक पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोजफ ने रविवार को आदेश जारी किया।
आमेर थानाप्रभारी गौरीशंकर शर्मा को यहां से हटाकर डीसीपी कार्यालय में लगाया। इसके अलावा थाने में तैनात दो उपनिरीक्षक, तीन एएसआई, चार हैडकांस्टेबल तथा 40 कांस्टेबलों को कमिश्नरेट में नॉर्थ जिले के अन्य थानों में लगाया। मामले की जांच एडिशनल डीसीपी मदनगोपाल मेघवाल को सौंपी गई थी। उन्होंने रविवार को उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें