सोमवार, 18 फ़रवरी 2013

कोर कमाण्डर का अजमेर मिलिट्री स्कूल का दौरा



कोर कमाण्डर का अजमेर मिलिट्री स्कूल का दौरा


ले. जनरल एम एम एस राय जीओसी 12 कोर ने आज राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, अजमेर का निरीक्षण किया। जीओसी ने स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकों तथा वरिष्ठ छात्रों से बातचीत की। अपने दौरे के दौरान जीओसी ने सेना द्वारा बनाये गये फुटबॉल मैदान का उद्घाटन किया और एक मैत्री मैच का आनन्द उठाया।



नये भवनों एवं एकेडमिक ब्लॉक को देखते हुए छात्रों की फुटबॉल मैदान की माँग बहुत समय पहले से थी। इसे देखते हुए सेना की ब्रिगेड ने नसीराबाद में एक फुटबॉल मैदान का निर्माण किया।



विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए जनरल ऑफिसर ने कहा कि यह स्कूल भावी सेनानायकों की पौधशाला है एवं बहुत ही जल्द एक हॉकी मैदान बनवाने का वादा किया। उन्होंने शिक्षकों को स्कूल के सर्वांगीण एवं छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रशंसा की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें