रविवार, 17 फ़रवरी 2013

विश्व मातृभाषा दिवस पर राजस्थानी भाषा को मान्यता की उठेगी हुंकार


-विश्व मातृभाषा दिवस पर राजस्थानी भाषा को मान्यता की उठेगी हुंकार

सभी तहसीलों सहित जिला मुख्यालय पर होंगे धरना प्रदर्शन


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा
इक्कीस फरवरी को -विश्व मातृभाषा दिवस पर राजस्थानी भाषा को संविधान की
आठवीं सूचि में शामिल कर मान्यता देने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय
सहित सभी तहसीलों पर खंड अध्यक्षों के नेतृत्व में धरने प्रदर्शन आयोजित
किये जायेंगे .संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की -विश्व
मातृभाषा दिवस पर राजस्थानियों की मायड़ भाषा राजस्थानी को मान्यता देने
की पुरजोर मांग की जायेगी इसके लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना
कलेक्टर परिसर के बाहर दिया जाएगा ,साथ ही सभी तहसील मुख्यालयों पर खंड
अध्यक्षों के नेतृत्व में प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री ,मुख्यमंत्री के नाम
ज्ञापन सौंपा जाएगा ,उन्होंने बताया की -विश्व मातृभाषा दिवस पर आयोजित
होने वाले धरना प्रदर्शनों के लिए जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता के
नेतृत्व में एक कमिटी का गठन किया गया हें जिसमे सह संयोजक नरेश देव सारण
,चिंतन परिषद् के जिला संयोजक सोनाराम बेनीवाल ,इन्दर प्रकाश पुरोहित
,रमेश सिंह इन्दा ,शेर सिंह भुरटिया ,पूर सिंह राठोड ,अब्दुल रहमान जायडू
,चिंतन परिषद्भो अध्यक्ष रमेश गौड़ ,भोम सिंह बलाई ,हिन्दू सिंह तामलोर
, दुर्जन सिंह गुडीसर ,उर्मिला जैन ,श्रीमती देवी चौधरी ,अशोक सारला को
सदस्य बनाया गया हें ,उन्होंने बताया की प्रदेश पाटवी के सी मालू और
प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह बारहट के निर्देशानुसार जोधपुर संभाग के
सभी जिलो में वृहद स्तर पर राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने की पुरजोर
मांग राखी जायेगी ,उन्होंने आम जन के साथ सभी राजनैतिक दलों के सदस्यों
और पदाधिकारियों से इसमे सहयोग करने की अपील की हें .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें