अमरीका में जन्मे दो जोड़ी जुड़वां बच्चे
टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास प्रांत में एक 36 वर्षीय महिला ने दो जोड़ी जुडवां बच्चों को जन्म दिया है जो "आइडेंटिकल" हैं।
डाक्टरों के मुताबिक सात करोड़ मामलों में से एक में ऎसा होता है। टेक्सास के ह्यूस्टन में ट्रेसा मोंतालवो ने गत 14 फरवरी को बडे आरपरेशन के बाद जुड़वां बच्चों की इस जोड़ी को जन्म दिया था। ये चारों लड़के हैं और पूरी तरह स्वस्थ है। ट्रेसा और उनके पति मैनुअल इस खुशखबरी से हतप्रभ हैं। हालांकि उन्हें इस बात का मलाल है कि इनमें से कोई बेटी नहीं है।
ट्रेसा ने कहा कि मैं अपनी दो साल के बेटे मेम्फिस के लिए एक भाई या बहन चाहती थी लेकिन जब मुझे 10 सप्ताह का गर्भ था तो मैं डाक्टर के यहां चेकअप के लिए गई जहां मुझे पता चला कि ये जुड़वा बच्चे हैं। इसके बाद जब मैं कुछ सप्ताह बाद वहां फिर गई तो डाक्टर ने कहा कि उन्हें तीसरी धड़कन सुनाई दे रही है। हम पूरी तरह चौंक गए। तब हमें पता चला कि हमें दो जोड़ी जुडवां बच्चे होने वाले हैं। डाक्टरों ने बताया कि जुड़वां बच्चों की दोनों जोडियों में अलग-अलग प्लेसेंटा है।
ट्रेसा ने पहले एक जोड़ी जुड़वां बच्चों क ो जन्म दिया और उसके चंद मिनट बाद जुड़वां बच्चों की दूसरी जोड़ी का जन्म हुआ। ट्रेसा और मैनुअल ने अपने बच्चों के नाम अंगे्रजी वर्णमाला के पहले चार अक्षरों पर एस,ब्लेन, कैश और डायलन रखा है। मैनुअल ने कहा कि हम एक बच्चे की आशा कर रहे हैं लेकिन हमें चार बच्चे हुए। हम बेहद खुश हैं लेकिन हमें बेटी न होने का गम भी है। हम दोनों एक लड़की चाहते थे।
टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास प्रांत में एक 36 वर्षीय महिला ने दो जोड़ी जुडवां बच्चों को जन्म दिया है जो "आइडेंटिकल" हैं।
डाक्टरों के मुताबिक सात करोड़ मामलों में से एक में ऎसा होता है। टेक्सास के ह्यूस्टन में ट्रेसा मोंतालवो ने गत 14 फरवरी को बडे आरपरेशन के बाद जुड़वां बच्चों की इस जोड़ी को जन्म दिया था। ये चारों लड़के हैं और पूरी तरह स्वस्थ है। ट्रेसा और उनके पति मैनुअल इस खुशखबरी से हतप्रभ हैं। हालांकि उन्हें इस बात का मलाल है कि इनमें से कोई बेटी नहीं है।
ट्रेसा ने कहा कि मैं अपनी दो साल के बेटे मेम्फिस के लिए एक भाई या बहन चाहती थी लेकिन जब मुझे 10 सप्ताह का गर्भ था तो मैं डाक्टर के यहां चेकअप के लिए गई जहां मुझे पता चला कि ये जुड़वा बच्चे हैं। इसके बाद जब मैं कुछ सप्ताह बाद वहां फिर गई तो डाक्टर ने कहा कि उन्हें तीसरी धड़कन सुनाई दे रही है। हम पूरी तरह चौंक गए। तब हमें पता चला कि हमें दो जोड़ी जुडवां बच्चे होने वाले हैं। डाक्टरों ने बताया कि जुड़वां बच्चों की दोनों जोडियों में अलग-अलग प्लेसेंटा है।
ट्रेसा ने पहले एक जोड़ी जुड़वां बच्चों क ो जन्म दिया और उसके चंद मिनट बाद जुड़वां बच्चों की दूसरी जोड़ी का जन्म हुआ। ट्रेसा और मैनुअल ने अपने बच्चों के नाम अंगे्रजी वर्णमाला के पहले चार अक्षरों पर एस,ब्लेन, कैश और डायलन रखा है। मैनुअल ने कहा कि हम एक बच्चे की आशा कर रहे हैं लेकिन हमें चार बच्चे हुए। हम बेहद खुश हैं लेकिन हमें बेटी न होने का गम भी है। हम दोनों एक लड़की चाहते थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें