सैकड़ो अल्पसंख्यको ने थामा भाजपा का साथ।
अल्पसंख्यक जागों यात्रा पहुंची धोरीमन्ना।
बाड़मेर बरसों से अल्पसंख्यकों को अपना वोट बैक समझते हुए उसे सत्ता की सी़ी बनाकर सरकार बनाने वाली कांग्रेस के खिलाफ अब सरहदी इलाकें में माहौल बन रहा है। कांग्रेस के कड़ी से कड़ी मिलाने की बात पर अपना जबरदस्त समर्थन देने वाले अल्पसंख्यक अब इस विरोधी सरकार को उखाड़ फैंकने की बात कह रहे है यह कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार लाधूराम विश्नोई का। विश्नोई यह बात अल्पसंख्यक जागों यात्रा के धोरीमन्ना प्रवास के समय कही। धोरीमन्ना में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए विश्नोई ने कहा कि आज अल्पसंख्यक बदलाव चाह रहे है।
इस अवसर पर मोर्च के जिलाध्यक्ष मौलवी अब्दुल करीम ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े प्रजातंत्र में बड़ी आबादी होने के बावजूद अल्पसंख्यकों को शिक्षा, रोजगार, सरकारी नौकरिया और आर्थिक सुविधाओं से महरूम रखा गया है।
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य असरफ अली खिलजी ने कहा कि कदम कदम पर धर्मनिरपेक्षता और समता का नारा लगाने वाली काग्रेस अल्पंसख्यकों को बरसों से ठग रही है और अल्पसंख्यक आगामी चुनावों में इस पूरी गी का बदला लेगी। उन्होने अल्पसंख्यको से आहवान किया कि बरसों की बूी कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का साथ निभाए।
अल्पसंख्यक जागो यात्रा बुधवार को बाड़मेर के धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, सिणधरी पहुंची जहां पर मोर्च के पदाधिकारियों ने कई जनसभाओं को सम्बोधित किया। इस यात्रा के दौरान धोरीमन्ना में 101 अल्पसंख्यकों ने कांग्रेस की सदस्या इस्तीफा देते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, तरूण राय कागा, तेजदान चारण, हाजी मजना, अब्बु खां, बशीर खां धारेजा, मौलवी कमालूदीन, मगाराम नैण, मालाराम विश्नोई, नवाब खां, उदयसिह बामरला, अशोक विश्नोई मौजूद रहे। वही इन जनसभाओं में उमड़े जन सैलाब को मोर्च के जिला उपाध्यक्ष बशीर खां धारेजा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वही सिणधरी में हनुमान अखाड़े में जन सभा का आयोजन किया जिसे धोरीमन्ना मण्डल अध्यक्ष जयराम प्रजापत, जबरसिंह, मोर्च के जिलाउपाध्यक्ष यासीन खां पठान, कासम खां, कुंभाराम गोदारा, सोहनलाल यत्ती, राणाराम लखारा, ताज मौहम्मद, महबूब खां, रफीक खां, सकूर खां, अलाईस खां, सतार खां, वली खां, सफी मौहम्मद कुरैशी, फैज मौहम्मद कुरैशी और वली मौहम्मद समेत मोर्च के विभिन्न पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया।
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य असरफ अली खिलजी ने कहा कि कदम कदम पर धर्मनिरपेक्षता और समता का नारा लगाने वाली काग्रेस अल्पंसख्यकों को बरसों से ठग रही है और अल्पसंख्यक आगामी चुनावों में इस पूरी गी का बदला लेगी। उन्होने अल्पसंख्यको से आहवान किया कि बरसों की बूी कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का साथ निभाए।
अल्पसंख्यक जागो यात्रा बुधवार को बाड़मेर के धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, सिणधरी पहुंची जहां पर मोर्च के पदाधिकारियों ने कई जनसभाओं को सम्बोधित किया। इस यात्रा के दौरान धोरीमन्ना में 101 अल्पसंख्यकों ने कांग्रेस की सदस्या इस्तीफा देते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, तरूण राय कागा, तेजदान चारण, हाजी मजना, अब्बु खां, बशीर खां धारेजा, मौलवी कमालूदीन, मगाराम नैण, मालाराम विश्नोई, नवाब खां, उदयसिह बामरला, अशोक विश्नोई मौजूद रहे। वही इन जनसभाओं में उमड़े जन सैलाब को मोर्च के जिला उपाध्यक्ष बशीर खां धारेजा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वही सिणधरी में हनुमान अखाड़े में जन सभा का आयोजन किया जिसे धोरीमन्ना मण्डल अध्यक्ष जयराम प्रजापत, जबरसिंह, मोर्च के जिलाउपाध्यक्ष यासीन खां पठान, कासम खां, कुंभाराम गोदारा, सोहनलाल यत्ती, राणाराम लखारा, ताज मौहम्मद, महबूब खां, रफीक खां, सकूर खां, अलाईस खां, सतार खां, वली खां, सफी मौहम्मद कुरैशी, फैज मौहम्मद कुरैशी और वली मौहम्मद समेत मोर्च के विभिन्न पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें