रविवार, 24 फ़रवरी 2013

ठाकुरजी के संग खेली पुष्प होली


ठाकुरजी के संग खेली पुष्प होली 

बाड़मेर  श्री गोपाल गोशाला ट्रस्ट मंडल एवं श्री राधे महिला सत्संग मंडल के तत्वावधान में श्री गोपाल गोशाला प्रांगण में आयोजित भागवत कथा के दौरान शनिवार को रामस्नेही संत रामप्रसाद महाराज ने भागवत कथा व धार्मिक व्यवस्थाओं के बारे में व्याख्यान प्रस्तुत किया। कथा के अंत में भगवान कृष्ण पर भक्तों द्वारा पुष्प वर्षाकर होली खेलने की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं। व्यास पीठ पर विराजमान रामस्नेही संत रामप्रसाद महाराज का गोशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकरलाल पडाइया, कैलाश मेहता, गिरधारीलाल चंडक, गोशाला कर्मचारी बालसिंह, सत्यनारायण व अन्य ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। रेणू गौड़, अनु आचार्य एवं श्री राधे महिला मंडल की सदस्यों ने भागवत जी को माल्यार्पण किया। इससे पूर्व मुख्य यजमान आनंद राठी के साथ ओम प्रकाश मूथा, भंवरलाल राठी, दाउलाल मूंदड़ा से पंडित सुनिल व्यास ने दैनिक पूजन एवं पूर्णाहुति करवाई। कथा के समापन पर महंत स्वामी प्रतापपुरी ने गौ सेवा के लिए सहयोग करने की अपील की। महंत का गोशाला व श्री राधे मंडल की ओर से शॉल ओढ़ा कर अभिनंदन किया गया।कथा के दौरान समाजसेवी तनसिंह चौहान एवं लालराम जांगिड़ इंद्राई ने 2 लाख 51 हजार रुपए, नवलाराम गोदारा उंडू ने फोन कर एक लाख की राशि गोशाला देने की बात कही। गोशाला अध्यक्ष शंकरलाल पड़ाइया ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन इंद्र प्रकाश पुरोहित ने किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें