सोमवार, 18 फ़रवरी 2013

सांसद ने रेप पीडिता को बताया सेक्स वर्कर

सांसद ने रेप पीडिता को बताया सेक्स वर्कर
तिरूअनंतपुरम। केरल के बहुचर्चित सूर्यानेल्ली रेप कांड में पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का नाम आने के बाद से कांग्रेसी बौखला गए हैं। आए दिन कांग्रेसी नेता उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं। पहले केन्द्रीय मंत्री व्यालार रवि ने केरल की महिला रिपोर्टर के खिलाफ सेक्सी कमेंट किया। अब कांग्रेसी सांसद ने सामूहिक बलात्कार की शिकार युवती को ही वैश्या कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है।

कांग्रेस सांसद के.सुधाकरण ने मस्कट में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि रेप का शिकार होने का दावा करने वाली लड़की शॉपिंग करने और डॉक्टर से मिलने गई थी। उसके पास भागने के कई विकल्प थे। वह कई लोगों के साथ सेक्स में शामिल थी। उसने इसका फायदा भी उठाया। बलात्कार और वैश्यावृत्ति को साफ साफ परिभाषित करने की जरूरत है। यह समाज की जिम्मेदारी है।सुधाकरण ने राज्यसभा के उप सभापति पीजे कुरियन पर लग रहे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है।

विपक्ष ने कांग्रेसी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन ने कहा कि रेप पीडिता के बारे में ऎसा बयान असभ्य व्यक्ति ही दे सकता है। यह समाज खासतौर पर महिलाओं का अपमान करने वाला बयान है।

महिला कांग्रेसी की नेता और एआईसीसी की सचिव शनिमोल उस्मान ने सुधाकरण से माफी मांगने को कहा है। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बिंदू कृष्णा ने कहा कि कांग्रेस सांसद का बयान महिलाओं का अपमान है खातसौर पर रेप पीडिता का। सीपीएम की राज्यसभा सांसद टीएन सीमा ने राज्य सरकार से सुधाकरण के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।

गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले केरल हाईकोर्ट के पूर्व जज आर बसंत ने भी रेप पीडिता को चाइल्ड सेक्स वर्कर कहा था। आर बसंत उस दो सदस्यीय पीठ में शामिल थे जिसने 2005 में रेप के आरोपियों को बरी कर दिया था। एक टीवी चैनल ने बसंत की बातचीत को रिकॉर्ड किया था। जिसमेे उन्होंने अपने फैसले को सही ठहराते हुए कहा था कि इस बात के पुख्ता सबूत थे कि पीडिता को बाल वैश्यावृत्ति के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें