जैसलमेर में जिलास्तरीय किसान मेला
किसानों से खेती-बाड़ी की योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान
जैसलमेर, 20 फरवरी/कृषि विभाग के तत्वावधान में बुधवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित कृषि उप निदेशक कार्यालय में एक दिवसीय जिलास्तरीय किसान मेला आयोजित किया गया। इसमें जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वल मुख्य अतिथि थे जबकि अध्यक्षता जैसलमेर पंचायत समिति के प्रधान मूलाराम चौधरी ने की।
इस मौके पर नगर परिषद सभापति अशोक तंवर, बीसूका उपाध्यक्ष देवकाराम माली, समाजसेवी रावताराम पंवार, दिलीपसिंह सहित कृषि विशेषज्ञों और कृषि अधिकारियों तथा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए पुरुष एवं महिला कृषक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार मनोहर महेचा ने किया। मेले में विभिन्न फसलों के उत्पादन में अव्वल रहे किसानों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मेले में विभिन्न स्टाल्स के माध्यम से किसानों को नवीनतम उपकरणों, वैज्ञानिक विधियों, अनुदानित कृषि योजनाओं, कीटनाशकों,पशुपालन एवं चिकित्सा आदि के बारे में जानकारी दी गई। कृषि विभाग के अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया और किसानों को कृषि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर अतिथियों ने किसानों से कहा कि वे कृषि क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ लें और जिले में कृषि को आर्थिक खुशहाली का सशक्त माध्यम बनाएं।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें