गुरुवार, 21 फ़रवरी 2013

राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री , सहित कई दिग्गज जैसलमेर शुक्रवार को


राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री , सहित कई दिग्गज जैसलमेर शुक्रवार को 

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी शुक्रवार को जैसलमेर दौरे पर
       जैसलमेर, 21 फरवरी/माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी 22 फरवरी शुक्रवार को जैसलमेर का दौरा करेंगे।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी शुक्रवार को दोपहर 1.05 बजे राष्ट्रपति भवन से प्रस्थान कर दोपहर 1.25 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहाँ से भारतीय वायु सेना के विमान से दोपहर बाद डेढ़ बजे प्रस्थान कर 3.10 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
       जिला कलक्टर ने बताया कि माननीय राष्ट्रपति अपराह्न 3.20 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट से हैलिकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपराह्न 4 बजे पोकरण रेंज हैलीपेड़ पहुंचेंगे। इसके बाद वे 4.05 बजे हैलीपेड़ से रवाना होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे जहाँ भारतीय वायु सेना के आयरन फिस्ट-2013 में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त माननीय राष्ट्रपति रात्रि 7.40बजे सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर 8.45 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे रात्रि 8.50 बजे भारतीय वायु सेना के विमान से जैसलमेर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
---000--
प्रधानमंत्री श्री मनमोहनसिंह शुक्रवार को जैसलमेर दौरे पर
       जैसलमेर, 21 फरवरी/प्रधानमंत्री श्री मनमोहनसिंह 22 फरवरीशुक्रवार को एक दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर आएंगे।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मनमोहनसिंह शुक्रवार को मध्याह्न 1.20 बजे भारतीय वायु सेना के विमान से दिल्ली से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
       प्रधानमंत्री जैसलमेर एयरपोर्ट से हैलिकॉप्टर द्वारा दोपहर 3.05 बजे प्रस्थान कर अपराह्न 3.45 बजे पोकरण रेंज हैलीपेड़ पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री वहाँ से 3.50 बजे सड़क मार्ग से3.55 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। वहाँ वे अपराह्न 4 बजे से सायं 7.45 बजे तक भारतीय वायु सेना के आयरन फिस्ट 2013 के प्रदर्शन का अवलोकन करेंगें।
       प्रधानमंत्री शुक्रवार रात 7.55 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर सड़क मार्ग द्वारा रात्रि नौ बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा वहाँ से रात्रि 9.10 बजे भारतीय वायु सेना के विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
---000---
महामहिम राज्यपाल शुक्रवार से जैसलमेर के चार दिवसीय दौरे पर
       जैसलमेर, 21 फरवरी/राजस्थान की महामहिम  राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा चार दिवसीय यात्रा पर 22 फरवरी शुक्रवार को जैसलमेर आएंगी।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि राज्यपाल श्रीमती मार्गेट आल्वा 22 फरवरी शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जैसलमेर रेल्वे स्टेशन आएंगी। वहां से 11.10 पर रवाना होकर प्रातः 11.30 बजे जैसलमेर सर्किट हाउस पहुंचेंगी। सर्किट हाउस में विश्राम के बाद वे दोपहर 2.40 बजे एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेेंगी व तीन बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगीं।
       महामहिम राज्यपाल जैसलमेर एयरपोर्ट पर माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी की अगवानी करेंगी। इसके उपरान्त 3.20 बजे एयरपोर्ट से माननीय राष्ट्रपति के साथ ही हैलिकॉप्टर से पोकरण रेंज के लिए रवाना होंगी तथा अपराह्न 4 बजे पोकरण रेंज पहुंचेंगी। श्रीमती आल्वा वहाँ से शाम 7.50 बजे पोकरण रेंज से रवाना होकर सड़क मार्ग से जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचेंंगी तथा माननीय राष्ट्रपति को जैसलमेर से विदाई देंगी। महामहिम राज्यपाल रात नौ बजे सर्किट पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगी। वे 23 से 25 फरवरी तक जैसलमेर में ही रहेंगी तथा विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही पर्यटन स्थलों व नहरी क्षेत्रों का अवलोकन करेंगी।
---000--
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शुक्रवार को जैसलमेर यात्रा पर
       जैसलमेर, 21 फरवरी/मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 22 फरवरी शुक्रवार को जैसलमेर का दौरा करेंगे।
       जिला कलक्टर शुचि  त्यागी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे स्टेट प्लेन द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर मध्याह्न 12 बजे जैसलमेर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री का मध्याह्न 12 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक जैसलमेर में समय आरक्षित रहेगा।
       जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत शुक्रवार को अपराह्न 3.20 बजे जैसलमेर से हैलिकॉप्टर से प्रस्थान कर अपराह्न 4 बजे चांधन पहुंचेंगे तथा भारतीय वायु सेना के आयरन फिस्ट 2013 के प्रदर्शन कार्यक्रम में शरीक होंगे। मुख्यमंत्री रात 7.40 बजे चांधन से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर रात्रि 8.45 बजे जैसलमेर पहुंचेंगे तथा रात्रि 9.15 बजे जैसलमेर से स्टेट प्लेन द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेेंगे।
---000---
केन्द्रीय रक्षा मंत्री एंटोनी शुक्रवार को जैसलमेर दौरे पर
       जैसलमेर, 22 फरवरी/केन्द्रीय रक्षा मंत्री ए.के. एंटोनी 22 फरवरी शुक्रवार को जैसलमेर जिले का दौरा करेंगे।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि केन्द्रीय रक्षा मंत्री एंटोनी शुक्रवार को भारतीय वायु सेना के विमान द्वारा अपराह्न 3.05 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचेंंगे। वहां से3.15 बजे हैलिकॉप्टर से रवाना होकर 3.55 बजे पोकरण रेंज पहुंचेंगे तथा वायु सेना के आयरन फिस्ट 2013’ का दृश्यावलोकन करेंगे। इसके बाद एंटोनी रात 8.15 बजे पोकरण रेंज से रवाना होकर जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे एवं वहां से भारतीय वायु सेना के विमान द्वारा रात्रि 9.05 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें