रविवार, 17 फ़रवरी 2013

जालोर महोत्सव आकाश में घटाएं, मंच पर मयूर नृत्य, झूमे शहरवासी


आकाश में घटाएं, मंच पर मयूर नृत्य, झूमे शहरवासी


बारिश ने डाला खलल 


 जालोर



जालोर महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को भी जिलेवासियों में खासा उत्साह नजर आया। सवेरे सवेरे 7.30 बजे 'मैराथन' दौड़ से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मैराथन दौड़ हनुमानशाला स्कूल प्रांगण से शुरू होकर हरिदेव जोशी सर्किल से होते हुए अस्पताल चौराहे से स्टेडियम तक पहुंची। दौड़ में पुरुषों और महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में प्रतियोगियों ने भाग लिया। कलेक्टर राजन विशाल की मौजूदगी में 5 किलोमीटर तक की पुरुष मैराथन दौड़ हनुमानशाला ग्राउंड से रवाना हुई। जो हनुमानशाला से स्टेडियम ग्राउंड होते हुए पुन: हनुमानशाला ग्राउंड पहुंचकर समाप्त हुई।

पुरुष वर्ग की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में जोड़ा गांव के गोपाराम तथा महिला वर्ग में प्रतिभा सुंदेशा प्रथम रही। खेल प्रभारी दलपतसिंह आर्य ने बताया कि सवेरे 7.30 बजे कलेक्टर राजन विशाल ने पुरुष एवं महिला वर्ग की मैराथन प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखा रवाना किया। प्रतिभागी हरिदेव जोशी सर्किल, अस्पताल चौराहे, शिवाजी नगर चौराहे होते हुए स्टेडियम पहुंचे। इसके बाद कलेक्टर राजन विशाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर पंडत, एडीएम चुन्नीलाल सैनी, एडिशनल एसपी पृथ्वीराज मीणा, एडीईओ भैराराम की अगुवाई में 'रन फोर जालोर' दौड़ में अधिकारी, कर्मचारी, छात्र छात्राएं तथा जालोर सिटीजंस भाग लेते हुए स्टेडियम मैदान पहुंचे। इस अवसर मैराथन विजेताओं को एडीएम चुन्नीलाल सैनी, पूर्व मंत्री जोगेश्वर गर्ग, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जयनारायण द्विवेदी एवं एचपीसीएल के अधिकारी कार्तिकेय एवं सीपी पुरोहित ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

बीएसएफ के जवानों ने टेटू शो के दौरान कई हैरत अंगेज करतब दिखाए। 

जालोर महोत्सव के तहत शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान मयूर डांस ने शहरवासियों रिझाया। इधर, रात करीब10 बजे बाद हुई बारिश ने कार्यक्रम का मजा किरकिरा कर दिया। बारिश के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा।

जालोर महोत्सव के दूसरे दिन भी हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और कैमल टेटू शो का आयोजन, नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों व युवाओं ने दिखाई प्रतिभा, महोत्सव में लगी स्टालों पर लोगों ने परिवार सहित की खरीदारी









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें