झुका पाक,फ्लैग मीटिंग के लिए राजी
नई दिल्ली। नियंत्रण रेखा पर लगातार फायरिंग से उपजे तनाव के बीच पाकिस्तान ने फ्लैग मीटिंग के लिए हामी भर दी है। सोमवार दोपहर एक बजे पुंछ के पास सीमा पर दोनों देशों के बीच ब्रिगेडियर लेवल की बातचीत होगी।
शनिवार को फ्लैग मीटिंग के भारत के प्रस्ताव पर पाकिस्तान ने कोई जवाब नहीं दिया गया था। जब वायुसेना अध्यक्ष एयरचीफ मार्शल एनएके ब्राउन ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने फायरिंग नहीं रोकी तो दूसरे विकल्पों पर विचार करना होगा। इसके बाद पाकिस्तान मीटिंग के लिए तैयार हुआ। मीटिंग में भारत दो भारतीय सैनिकों की हत्या और एक सैनिक के सिर को कलम किए जाने का मामला उठाएगा।
सीमा पर तनाव बरकरार
इस बीच भारत-पाक सीमा पर अब भी तनाव बना हुआ है। पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध घुसपैठियों के एक समूह की गतिविधियों को भांपने के बाद भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी हुई। रक्षा प्रवक्ता कर्नल आरके पालटा ने कहा कि शनिवार रात पौने 10 बजे के करीब पुंछ सेक्टर के कृष्णाघाटी सब सेक्टर के दूसरी तरफ नियंत्रण रेखा के नजदीक छह से सात लोगों की गतिविधि देखी गई। सेना ने एक बार फिर कहा है कि आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सेना फायरिंग कर रही है।
राजस्थान से लगती सीमा पर चौकसी बढ़ी
पाकिस्तान की ओर से लगातार किए जा रहे युद्धविराम के उल्लंघन के बाद सीमा पर गश्त गढ़ा दी गई है और सेना को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है। नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के साथ चल रही गोलाबारी को देखते हुए राजस्थान में पाक से लगने वाली सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक बीएसएफ की और से पाक से लगती सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और गश्त बढ़ा दी गई है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए बीएसएफ की ओर से अतिरिक्त फोर्स की तैनाती भी की गई है। इसके अलावा डीआईजी लेवल के अधिकारियों को हालात पर नजर रखने के लिए कहा गया हैए जिसकी रिपोर्ट दिल्ली तक दी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें