मंगलवार, 25 दिसंबर 2012

जैसलमेर आकाशवाणी केन्द्र में पाँच दिवसीय वाणी कोर्स शुरू


जैसलमेर आकाशवाणी केन्द्र में पाँच दिवसीय वाणी कोर्स शुरू
       
जैसलमेर, 25 दिसम्बर/आकाशवाणी जैसलमेर में नवचयनित आकस्मिक उद्घोषकों और कम्पीयरों का पाँच दिवसीय वाणी कोर्स प्रशिक्षण सोमवार से प्रारम्भ हुआ।
आकाशवाणी के कार्यक्रम प्रमुख महेन्द्रसिंह लालस ने बताया कि केन्द्र द्वारा नवम्बर माह में स्वर परीक्षण आयोजित कर जिन आकस्मिक उद्घोषकों और कम्पीयरों का चयन किया गया थाउनमें से प्रथम बैच को पाँच दिवसीय वाणी कोर्स प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
लालस ने बताया कि इस प्रशिक्षण में 17 आकस्मिक उद्घोषक और कम्पीयर शामिल किए गए हैं जिन्हें प्रशिक्षण के प्रथम दिवस सुचारू एवं स्पष्ट उच्चारण तकनीक की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण नवचयनित आकस्मिक उद्घोषकों और कम्पीयरों को गुणवत्तायुक्त आकर्षक प्रसारण के योग्य बनने के उपाय सुझाने के लिए आयोजित किया गया है। इसके माध्यम से जैसलमेर अंचल में भाषा के साफ उच्चारण की समझ पैदा करना भी एक उद्देश्य है।
      आकाशवाणी आज भी पहली पसन्द है
लालस के अनुसार इन पाँच दिनों में सम्भागियों को प्रसारण पूर्व तैयारियोंस्कि्रप्ट लेखनसूचनाओं के संग्रहण एवं सम्पादन के साथ-साथ प्रसारण की दृष्टि से अपडेट करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने संभागियों को बताया कि समय की पाबन्दीविश्वसनीयता और प्रसारण की गुणवत्ता के कारण ही मनोरंजन,शिक्षा और सूचना के क्ष्ेात्र में आकाशवाणी आज भी श्रोताओं की पहली पसन्द है।
      उत्तरदायित्वों की जानकारी दी
प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए आकाशवाणी जैसलमेर के वरिष्ठ उद्घोषक सुशील पीटर थॉमस ने आकस्मिक उद्घोषकों और कम्पीयरों को इनके उत्तरदायित्वों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर से लेकर विश्व भर में घटित होने वाली नवीन जानकारियों और सूचनाओं श्रोताओं तक पूरी जिम्मेदारी एवं संजीदगी के साथ प्रसारित करना सबसे बड़ा दायित्व है। उन्होंने अच्छे आकस्मिक उद्घोषक और कम्पीयर की विशेषताओं और गुणों की जानकारी भी दी। मंगलवार को प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दीं।
      ये हैं संभागी
आकाशवाणी जैसलमेर द्वारा आयोजित किए जा रहे पाँच दिवसीय वाणी कोर्स में भाग लेने वाले सम्भागियों में दीपिका जोशीप्रीति भाटियावीणा शर्माआरती व्यासजेठूदान चारणहनवंतसिंह चारणसुनीता व्यास और राखी व्यास शमिल है। इनके साथ ही नेहा व्यासअंकिता शर्माकोमल भाटियाअन्नपूर्णा पुरोहितआरती मिश्राप्रार्थना बिस्सामोनिका बिस्साप्रीति रामदेव और पूजा पुरोहित भी इस प्रथम प्रशिक्षण में शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें