बारूद की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे सैन्य विशेषज्ञ
जैसलमेर। जैसलमेर के ऎतिहासिक सोनार किले के बुर्ज मे चार दिन पहले मिले बारूद की सुध लेने जोधपुर से सेना का रविवार को विशेषज्ञ दल यहां पहुंचा। दल ने बुर्ज मे पांच कुपियो मे मिले 15 क्विंटल बारूद के बारे मे जानकारी हासिल की और वर्षो पुराने बारूद की मौजूदा स्थिति की जानकारी हासिल की।
गौरतलब है कि गत गुरूवार को सोनार दुर्ग मे जैन मंदिर के पीछे बनी मोरी के एक बुर्ज मे भारी मात्रा मे रियासतकालीन बुर्ज मिलने से सनसनी फैल गई थी। उसके बाद से पुलिस ने यह रास्ता बंद कर, बुर्ज के दोनोंओर से आवाजाही बंद करवा दी थी और समूचे क्षेत्र को अपनी निगरानी मे ले रखा था। सैन्य दल के साथ शहर कोतवाल वीरेन्द्रसिंह जोधा भी थे।
जैसलमेर। जैसलमेर के ऎतिहासिक सोनार किले के बुर्ज मे चार दिन पहले मिले बारूद की सुध लेने जोधपुर से सेना का रविवार को विशेषज्ञ दल यहां पहुंचा। दल ने बुर्ज मे पांच कुपियो मे मिले 15 क्विंटल बारूद के बारे मे जानकारी हासिल की और वर्षो पुराने बारूद की मौजूदा स्थिति की जानकारी हासिल की।
गौरतलब है कि गत गुरूवार को सोनार दुर्ग मे जैन मंदिर के पीछे बनी मोरी के एक बुर्ज मे भारी मात्रा मे रियासतकालीन बुर्ज मिलने से सनसनी फैल गई थी। उसके बाद से पुलिस ने यह रास्ता बंद कर, बुर्ज के दोनोंओर से आवाजाही बंद करवा दी थी और समूचे क्षेत्र को अपनी निगरानी मे ले रखा था। सैन्य दल के साथ शहर कोतवाल वीरेन्द्रसिंह जोधा भी थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें