इंदौर। दिल्ली गैंगरेप की घटना के बाद पुलिस ने सोमवार से शहर में ऑपरेशन सुरक्षा शुरू किया। टीमों ने स्कूलों व कॉलेजों के आसपास मंडराने वाले मनचलों को सबक सिखाया। साथ ही एक गार्डन में युवती के साथ बैठे गुंडे को पकड़ा। पहले दिन तो पुलिस ने छात्राओं को समझाइश देकर छोड़ दिया। अभियान में अब तक 37 से ज्यादा मनचलों पर कार्रवाई की गई। एसपी डॉ. आशीष ने बताया सभी थाना प्रभारियों को मनचलों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल दिल्ली में गैंगरेप की घटना के बाद पूरे मध्यप्रदेश में पुलिस को ऐसे वारदात रोकने के लिए आदेश दिया गया है। इसी मद्देनजर पार्क में दोपहर में कोतवाली पुलिस ने गुजराती कॉलेज के बाहर खड़े दो युवकों को पकड़ा। उन्होंने ने अपने नाम महेंद्र पिता फूलचंद वर्मा निवासी रुस्तम का बगीचा व राहुल पिता राधेश्याम नि. पंचमूर्तिनगर बताए। विजयनगर व एमआईजी पुलिस मेघदूत गार्डन पहुंची।
पुलिस देख बाहर खड़े युवक भाग गए। पुलिस अंदर पहुंची तो एक युवक भागने लगा जिसे पकड़ लिया गया। वह एमआईजी थाना क्षेत्र का बदमाश कपिल पिता खुशालराव रंगारी है। वसीम पिता असलम भी पकड़ा गया।
दरअसल दिल्ली में गैंगरेप की घटना के बाद पूरे मध्यप्रदेश में पुलिस को ऐसे वारदात रोकने के लिए आदेश दिया गया है। इसी मद्देनजर पार्क में दोपहर में कोतवाली पुलिस ने गुजराती कॉलेज के बाहर खड़े दो युवकों को पकड़ा। उन्होंने ने अपने नाम महेंद्र पिता फूलचंद वर्मा निवासी रुस्तम का बगीचा व राहुल पिता राधेश्याम नि. पंचमूर्तिनगर बताए। विजयनगर व एमआईजी पुलिस मेघदूत गार्डन पहुंची।
पुलिस को देख कई प्रेमी युगल मुंह छिपाते रहे। एक युवती ने पुलिस को बताया वह यहां फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही है और रीवा की रहने वाली है। प्रेमी से मिलने गार्डन में आई थी। सीएसपी ने समझाइश देकर छोड़ दिया। इसके बाद पुलिस प्रेस्टीज कॉलेज, सत्यसांई स्कूल पहुंची। यहां से तीन युवकों को पकड़ा। पुलिस को देख युवती भागी, युवक धराया- जूनी इंदौर पुलिस ने ओल्ड जीडीसी के गेट के बाहर मनचलों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। यहां एक युवक और युवती खड़ी दिखी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें