मंगलवार, 4 दिसंबर 2012

अपहरण मामला: आरयू के छात्र नेता गिरफ्तार

अपहरण मामला: आरयू के छात्र नेता गिरफ्तार
जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनावों के बाद पिछले महीने मारपीट और अपहरण के मामले में आरोपी 3 छात्र नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में छात्रसंघ के पूर्व महासचिव अमित शर्मा भी शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से झगड़े और अपहरण के इस मामले में खुलासे की उम्मीद जताई है। मामले में जयपुर पुलिस को अब भी छात्र नेता मुकेश भाकर और अन्य की तलाश है।

मुरलीपुरा थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि अमित कुमार शर्मा(26),सुनील बेनीवाल(22)और अरविन्द गौतम(25) को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन मामले में अभी मुकेश भाकर व अन्य की तलाश चल रही है। हालांकि,भाकर खुद को निर्दोष साबित करते हुए मामले में फंसाए जाने की बात कह रहा है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार छात्र नेताओं से पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा होगा।

यह था मामला:

मुरलीपुरा थाना इलाके का यह मामला पिछले महीने 18 तारीख का है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार दातारामगढ़ पचार निवासी महेंद्र खींचड़ पुत्र भगवान सहाय के साथ रात को करीब नौ बजे केडिया पैलेस चौराहे पर कुछ युवकों ने मारपीट की। मारपीट के बाद उसे गाड़ी में डालकर ले गए और सीकर रोड स्थित राजावास के पास सुनसान क्षेत्र में पटक कर चले गए। बाद में पीडित ने थाने पहुंच घटना की जानकारी दी। पीडित ने पूर्व महासचिव अमित शर्मा,मुकेश भाकर सहित अन्य छात्रनेताओं के खिलाफ मारपीट व अपहरण का मामला दर्ज करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें