सरकार किसानों के लाभ को कृत संकल्प चौधरी
बाडमेर, 7 नवम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों के लाभ के लिए कृत संकल्प है तथा सहकारिता के माध्यम से किसानों को कृशि की बेहतर सुविधाओं के साथ साथ पूंजी संबंधी समस्याओं का भी समाधान कर रही है। वह सिवाना उपखण्ड के पादरू कस्बे में बुधवार को राज्य सरकार के फलेगिप कार्यक्रम मुख्यमंत्री बयाज मुक्त फसली ऋण योजना का भाुभारम कर रहे थे।
इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री आोक गहलोत द्वारा फलेगिप का दायरा बाते हुए मुख्यमंत्री ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना की घोशणा की गई है, जिसके तहत दी बाडमेर सैन्ट्रल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा जिले में विोश रबी ऋण वितरण अभियान 7 नवम्बर से 10 नवम्बर तक चलाया जाएगा। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे है तथा सहकारिता के माध्यम से उन्हें बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध करवा कर साहुकारों के चगुल से मुक्ति दिलाई जा रही है।
चौधरी ने बताया कि इस विोश फसली ऋण वितरण अभियान के अन्तर्गत जिले के कातकारों को जिले की सहकारी समितियों एवं बैंक की भाखाओं के माध्यम से रबी फसल हेतु ऋण वितरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री फसली ऋण योजना के तहत रबी ऋण वितरण अभियान का आज से भाुभारम्भ किया जा रहा है तथा स्वयं मुख्यमंत्री जयपुर से जिलों के प्रभारी मंत्री जिला मुख्यालय से ऋण वितरण योजना का भाुभारम्भ कर रहे है।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि खेती में किसानों को खाद बीज के साथ धन की कमी का भी सामना करना पड रहा है, ऐसे में राज्य सरकार इस अभियान से किसानों को संजीवनी मुहैया हो सकेगी। उन्होने किसानों को ऋण लेने के बाद अपने दायित्वों से अवगत कराते हुए समय पर इसका चुकारा करने को कहा।
इससे पूर्व जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने मुख्यमंत्री ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना से अवगत कराते हुए किसानों को इसका लाभ उठाने का आहवान किया तथा समय पर ऋण अदायगी का भी अनुरोध किया। उन्होने बताया कि जिले में अधिक से अधिक किसानों को सहकारिता के दायरे में लाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित कृशकों के लिए विोश अभियान चलाया जाएगा। अभियान से पूर्व राजस्व विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्डो से वंचित कृशकों को चिन्हित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान पादरू क्षेत्र की सहकारी समितियों के कृशक सदस्यों को लगभग 3 करोड रूपये का रबी ऋण वितरण चैक के माध्यम से किया गया। बीसीसी के अध्यक्ष डूंगराराम चौधरी तथा प्रबन्ध निदेशक राजेन्द्र चौधरी ने योजना की विस्तृत जानकारी दी तथा अन्त में आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने पादरू में नव निर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया।
निशोधाज्ञा लागू दीपावली पर कानून
व्यवस्था के पुख्ता प्रबन्ध
बाडमेर, 7 नवम्बर। जिला मजिस्ट्रेट भानु प्रकाश एटूरू ने जिले में दीपावली का पर्व भांति पूर्वक रूप से मनाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दण्ड प्रकिया संहिता की धारा 144 के तहत निशोधाज्ञा जारी की है।
जिला मजिस्ट्रेट एटूरू ने बताया कि दीपावली पर्व के मद्दे नजर असामाजिक तत्वों से जिले में एलपीजी गोदाम, पेट्रोल पम्प, भूमिगत केरोसीन डिपों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर आगजनी की आांका को समाप्त करने के लिए जन सामान्य द्वारा अग्निवाहक पटाके, बारूद का प्रयोग एवं आतिबाजी पर प्रतिबन्ध रहेगा।
आदो के तहत दीपावली पर जिले में सायं 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक ही आतिबाजी की जा सकेगी एवं रात्रि 10 बजे के पचात प्रातः 6 बजे तक पटाखे नहीं छोडे जाएगे एवं अन्य आतिबाजी भी नहीं की जा सकेगी। जिले में कोई भी व्यक्ति अस्त्र भास्त्र, तेज धार वाले भास्त्र, लाठी, स्टीक इत्यादि साथ लेकर सार्वजनिक स्थानों पर विचरण नहीं करेगा, न ही ऐसे अस्त्र भास्त्र, तेज धार वाले भास्त्रों का किसी प्रकार से प्रदार्न करेगा, लेकिन यह प्रतिबन्ध भास्त्र अनुज्ञाधारियों अथवा नवीनीकरण संबंधी एवं थाने में जमा कराने हेतु विचरण करने वाले अनुज्ञाधारियों पर लागू नहीं होगा। सिक्ख समुदाय के व्यक्तियों को धार्मिक परम्परा के अनुसार नियमानुसार निर्धारित कृपाण रखने की छूट होगी। यह प्रतिबन्ध सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान भास्त्र पुलिस, सिविल पुलिस, होमगार्ड, सेना एवं उन राज्य एवं केन्द्र कर्मचारियों पर जो कि कानून व भांति व्यवस्था के संबंध में अपने पास हथियार रखने को अधिकृत किये गये है, उन पर लागू नहीं होगा।
आदोानुसार कोई भी व्यक्ति इस दौरान किसी भी प्रकार के घातक रसायनिक पदार्थ, विस्फोटक पदार्थ एवं घातक तरल पदार्थ बोतल मे लेकर विचरण नहीं करेगा। जिले में कोई भी व्यक्ति इस दौरान ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का उपयोग बिना संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति के नहीं करेगा। इसी प्रकार अग्निवाहक पटाके यथा राकेट, चिडिया, हवाई जहाज, हवाई पटाके, सिटी पटाके एवं सूतली बम्ब का प्रयोग सार्वजनिक स्थलों तथा घास डिपो, बस स्टेण्ड, सिनेमा, रेल्वे स्टोन, विद्यालयों, पेट्रोल पम्पों, गैस गोदामों, अस्पतालों, पोस्ट ऑफिस एवं औद्योगिक क्षेत्र के 500 मीटर की परिधि में नहीं किया जाएगा। यह आदो 18 नवम्बर को सायं 6 बजे तक अथवा अन्य आदो होने तक जो भी पूर्व हो, प्रभावाील रहेगा। आदो की अवहेलना करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।
0-
राज. अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष
गोपाराम मेघवाल आज समदडी आएगें
बाडमेर, 7 नवम्बर। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल आज समदडी आएगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज. अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल 8 नवम्बर को प्रातः 9.00 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे समदडी पहुंचेगे। वे 9 से 13 नवम्बर तक बाडमेर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगे एवं अभाव अभियोगों की सुनवाई करेंगे। मेघवाल 14 नवम्बर को दोपहर 2.00 बजे समदडी से प्रस्थान कर रामदेवरा जाएगें तथा 15 नवम्बर को दोपहर 12.00 बजे पुनः समदडी पहुंचेगे। इसके पचात वे 16 नवम्बर को समदडी से प्रातः 9.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी कल बाडमेर आएगें
बाडमेर, 7 नवम्बर। राजस्व, उप निवोन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी भाुक्रवार सायं बाडमेर आएगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 9 नवम्बर को दोपहर 2.00 बजे रामदेवरा से प्रस्थान कर सायं 6.00 बजे बाडमेर पहुंचेगे। वे 10 से 17 नवम्बर तक बाडमेर जिले तथा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
0-
बीस सूत्री समीक्षा बैठक 10 को
बाडमेर, 7 नवम्बर। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 201213 के लिये आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह अक्टूबर तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित जिला द्वितीय स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में 8 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने संबंधित अधिकारियों को माह अक्टूबर, 2012 तक अर्जित उपलब्धियों की सूचना सहित निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें