चौबीस लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र में मेगा हाइवे पर पीपराली गांव में मुखबीर की सूचना पर गुड़ामालानी पुलिस ने नाकाबंदी कर चण्डीगढ़ निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को जब्त कर 870 कार्टन शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। बरामद अवैध शराब की कीमत चौबीस लाख रूपए आंकी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अवैध शराब रोकथाम को चलाए जा रहे अभियान व निर्देशानुसार पुलिस को मालाराम नामक व्यक्ति के ट्रक से लम्बे समय से अवैध शरब की तस्करी व परिवहन करने की सूचना मिल रही थी। रविवार रात्रि शराब से भरा ट्रक गुजरात ले जाने की सूचना मिलने पर गुड़ामालानी पुलिस उप अधीक्षक अर्जुनसिंह व सीआई गौरव अमरावत के निर्देशन में गठित टीम एएसआई रावताराम मय पुलिस दल द्वारा रविवार रात्रि मेगा हाइवे पर पीपराली गांव में ट्रकों की तलाशी ली गई।
नाकाबंदी के दौरान रात्रि ग्यारह बजे बालोतरा की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोक तलाशी लेने पर तिरपाल के नीचे छिपाकर ले जाईी जा रही चण्डीगढ़ निर्मित विभिन्न ब्रांडों की अवैध अंग्रेजी शराब के 870 कार्टन बरामद कर शराब परिवहन के आरोपी चालक मालाराम पुत्र जीयाराम निवासी भाडखा (बाड़मेर) व खलासी करतारराम पुत्र कानाराम निवासी डिडवाडा (अजमेर) को गिरफ्तार किया। बरामद अवैध शराब से भरा ट्रक गुजरात में सप्लाई होना था। पुलिस ने ट्रक जब्त कर मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें