भाजपा विधायक का नरेगा में अकाउंट!
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी लाख दावें करें कि उनके राज्य में भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं है लेकिन उनकी पार्टी के विधायक ही जमकर चांदी काट रहे हैं। गुजरात के डांग जिले में मनरेगा स्कीम में बड़े पैमाने पर भ्रष्टचार हो रहा है।
भाजपा विधायक विजय पटेल पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। आरटीआई कार्यकर्ता बापू महाला का आरोप है कि सरकारी योजना का पैसा लूटने के लिए भाजपा विधायक विजय पटेल ने भी नरेगा में अकाउंट खुलवा रखा है।
महाला का आरोप है कि डांग जिले में कई ऎसे परिवार हैं जिनके सदस्यों के नाम पर नरेगा के अकाउंट खोले गए हैं लेकिन नरेगा की रकम उन तक नहीं पहुंच पाई है। महाला के मुताबिक कई अकाउंट तो ऎसे लोगों के नाम खोले गए हैं जिनकी सालों पहले मौत हो चुकी है।
जब विजय पटेल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। चुनाव का मौसम देख कांग्रेस ने भी मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस का आरोप है कि इस घोटाले के पीछे भाजपा नेताओं का हाथ है। कांग्रेस ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें