बुधवार, 7 नवंबर 2012

जैसलमेर बुधवार आज के सरकारी समाचार




जैसलमेर में मुख्यमंत्री ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना
रबी ऋण वितरण अभियान व इफको संचार सेवा का शुभारम्भ हुआ चाँधन से
जिलाप्रमुख ने किसानों के लिए बताया वरदान
जैसलमेर, 7 नवम्बर/ राज्य सरकार की भावना के अनुसार रबी फसली ऋण वितरण में अधिक से अधिक काश्तकारों को लाभान्वित करने के लिए जैसलमेर जिले में जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक की ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालयों पर राशि बीस करोड़ के ऋण वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को चाँधन से हुआ जहां चांधन ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय पर जिला प्रमुख अब्दुला फकीर एवं बैंक अध्यक्ष देवीसिंह भाटी ने किसानों को ऋण वितरण कर किया।   इस योजना के अन्तर्गत 10 नवम्बर तक जिले में ऋण वितरण का कार्यक्रम अभियान के तौर पर चलाया जाएगा।
ऋण वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख  अब्दुल्ला फकीर ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनप्रिय मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता के लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं प्रारम्भ कर आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचाया है।
जिला प्रमुख ने कहा कि पहले काश्तकारों को खेती के लिए सेठसाहूकारों से ऊँची ब्याज दर पर गहने गिरवी रखने की विवशता थी और इस वजह से किसानों के आर्थिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ब्याज अनुदान योजनाओं से काश्तकारों को बहुत बडी राहत मिली है। समय पर ऋण जमा कराने वालों काश्तकारों को राहत से काश्तकारों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस ऋण वितरण अभियान में अनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिअल्पसंख्यकों,लघु व सीमांत कृषकों को प्राथमिकता दी जा रही है। जिला प्रमुख ने इन योजनाओं का पूरा लाभ लेने का आह्वान किसानों से किया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए जैसलमेर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष  देवीसिंह भाटी ने बताया कि रबी ऋण वितरण अभियान में ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालयों पर आयोजित शिविरों में बैंक द्वारा 20 करोड़ रुपये ऋण वितरण करने के लक्ष्य निर्धारित किये गए हैं।
भाटी नेे काश्तकारों से आह्वान किया कि इस योजना का अधिकाधिक फायदा लेने के लिए सहकारी समितियों से ज्यादा से ज्यादा जुडें़ और सहकारी समितियों से लिये गये ऋण का समय पर समितियों को वापिस जमा कराएं।  इसके साथ ही सहकारी समितियों के मिनी बैंक एवं सहकारी बैंक में अपनी-अपनी छोटी बचत राशि को अमानतों में जमा कराएं जिससे उनको व्यावसायिक बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज भी मिल सके। इससे बैंक में जमा अमानतों का जिले के किसानों के विकास के लिए ऋण रूप से वितरित होगा।
बैंक अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि बैंक द्वारा चांधन में बैंक की नई शाखा खोलने की कार्यवाही चल रही है। विभाग से स्वीकृति प्राप्त होने पर अतिशीघ्र बैंक शाखा आरम्भ कर दी जाएगी।
इस अवसर पर पर जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर एवं बैंक अध्यक्ष देवीसिंह भाटी द्वारा मौके पर ही चांधन ग्राम सेवा सहकारी समिति के 70 काश्तकारों को राशि रुपये 26.53 लाख अल्पकालीन रबी ऋण के चैक वितरित किये गये।
इनमें अल्पसंख्यक वर्ग के 21 सदस्यों को राशि रुपये 8.76 लाखअनुसूचित जाति के 8सदस्यों को राशि रुपये 3.16 लाखअनुसूचित जनजाति के सदस्यों को राशि रुपये 0.93 लाख व अन्य वर्ग के 39 सदस्यों को राशि रुपये 13.68 लाख के ऋण वितरण किये गये।
उपस्थित काश्तकारों को चांधन ग्राम सेवा सहकारी समिति के भूतपूर्व उपाध्यक्ष अजीम खां एवं चांधन ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष हरिसिंह ने भी सम्बोधित किया।
प्रदेश के 26 लाख किसान होंगे लाभान्वित
जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक बी. एल. मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री फ्लेगशीप योजना का दायरा बढते हुए मुख्यमंत्री ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना की घोषणा कर प्रदेश के 26 लाख काश्तकारों को राशि रुपये 9731.00 करोड़ के ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसली सहकारी ऋण वितरण की घोषणा की है।
बैंक के प्रबन्ध निदेशक बी. एल.  मीणा ने भी काश्तकारों को समय पर ऋण चुका कर शून्य प्रतिशत ब्याज योजना का लाभ उठाने की जानकारी दी। समारोह में बैंक एवं सहकारिता से सम्बद्ध विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे।
---000---
जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक गुरुवार को
       जैसलमेर, 7 नवम्बर/ जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक 8 नवम्बर,गुरुवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर जैसलमेर श्रीमती शुचि त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गयी है। बैठक में जिले की परिवहन व्यवस्था को ओर अधिक सुविधाजनक,पारदर्शी और उत्तरदायी बनाने के लिये विविध पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा। यह जानकारी सदस्य सचिव एवं जिला परिवहन अधिकारी जैसलमेर अनिल पण्ड्या ने दी।       
                                         --000--
बीस सूत्री कार्यक्रम ,द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक शुक्रवार को
      जैसलमेर 7 नवम्बर/ जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम के सफल आयोजन ,क्रियान्वयन एवं समन्वय बनाए रखने के लिए जिला स्तर पर गठित द्वितीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक 9 नवम्बर शुक्रवार को दोपहर एक बजे  जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में रखी गई है। बैठक में बीस सूत्री कार्यक्रम की माह अक्टूबर, 2012 तक की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी बीस सूत्री कार्यक्रम,जैसलमेर ने दी।
                                         --000---
संयुक्त जांच अभियान में 120 वाहनों का चालान, 2 लाख 54 हजार रुपए वसूली
जैसलमेर, 7 नवम्बर/ जिले में परिवहन एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चलाए गए जांच अभियान के दौरान कुल 120 वाहनों का चालान किया गया जिसमें बस, 2मिनी बस, 25 टैक्सी, 14 कार-जीप, 37 ट्रक , 10 ऑटोरिक्शा एवं 24 अन्य वाहनों का चालान किया जाकर लाख 54 हजार 400 रुपए की राजस्व वसूली की गई।
जिला परिवहन अधिकारी अनिल पण्ड्या ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जांच अभियान के दौरान बिना पंजीयन के 9 ,बिना फिटनेस के 18, बिना परमिट के 9, प्रदूषण शर्तो के उल्लंघन के 8 , बकाया टैक्स के 24, ओवरलोडिंग के 18, ओवरक्राउडिंग के 31 वाहनों का चालान किया गया वहीं 33 वाहन सीज किए गये।
                                         --000--
पोकरण में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर शुक्रवार को
जैसलमेर, 7 नवम्बर/ जिला उद्योग केन्द्र के तत्वावधान में पंचायत समिति सांकड़ा मुख्यालय पोकरण में एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन शुक्रवार, 9 सितम्बर को रखा गया है।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ने विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकड़ासहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रीकोसहायक प्रबंधक राजस्थान वित्त निगमलीड बैंक अधिकारी ,जिलाधिकारी खादी एवं शाखा प्रबंधक एस.बी.बी.जे.एस बी.आईथार ग्रामीण बैंकबैंक ऑफ बड़ौदा पोकरण को  एक पत्र प्रेषित कर  आग्रह किया कि वे इस औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर में भाग लेकर उद्यमियों एवं दस्तकारों का मार्गदर्शन करें एवं विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करें।
                                         --000--
जल प्रबन्धन के बारे में गांवों में होंगे जागरुकता कार्यक्रम
जिला कलक्टर त्यागी दिखाएंगी टीम को हरी झण्डी
जैसलमेर, 7 नवम्बर/ जिले में  राज्य जल संसाधन विभाग द्वारा राज्य सरकार एवं युरोपियन युनियन के वित्तीय सहयोग से एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन कार्यक्रम के संबंध में आमजन में जल प्रबंधन की जागरुकता निर्माण करने के लिए सूचना शिक्षा एवं संचार कार्यक्रम गतिविधियों के तहत गांवों में नुक्कड़ नाटककठपुतली प्रदर्शन नारा लेखन एवं अन्य कार्यक्रम कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाएगें।
जिला समन्वयक रामदयालसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस जागरुकता कार्यक्रम का  जिला कलक्टर शुचि त्यागी गुरुवार, 8 नवम्बर को दोपहर बजे कलेक्ट्रेट परिसर से कला जत्था को हरी झण्डी दिखा कर शुभारम्भ करेगी। इस अवसर पर संसथान के संभाग समन्वयक मुकेश द्विवेदी सह समन्वयक तथा संचार कार्यक्रम विशेषज्ञ अपनी टीम सहित मौजूद रहेगें।
                                         --000--
जिला स्तरीय पायका खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार से
जैसलमेर, 7 नवम्बर/ भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा राज्य क्रीड़ा परिषद के सौजन्य से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिये जिला स्तरीय पायका खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार, 9 नवम्बर से इंदिरा इण्डोर स्टेडियम जैसलमेर में प्रारंभ होगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेवसिंह उज्जवल ने बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता के लिये सभी तैयारियां पूर्ण कर दी गयी है। इस प्रतियोगिता में एथेलेटिक्सबॉलीबाल,कब्बड्डीखो-खो एवं कुश्ती के खेल आयोजित होगें।
उन्होंने बताया कि नवम्बर को प्रातः बजे से सायं बजे तक इंडौर स्टेडियम जैसलमेर में एथेलेटिक्स की प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी प्रकार 10 नवम्बर को बॉलीबाल, 18नवम्बर को कब्बड्डी, 19 नवम्बर को खो-खो तथा 20 नवम्बर को कुश्ती की प्रतियोगिताएँ आयोजित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें