सोमवार, 22 अक्टूबर 2012

जनवरी तक बन जायेगें नये राशनकार्ड


जनवरी तक बन जायेगें नये राशनकार्ड 

. गुजरात की कम्पनी बनायेगी नये राशनकार्ड 

तकरीबन 70 लाख के करीब होगा खर्च 

बाडमेर 22 अक्टूबर।  कई महिनों से नये राशनकार्ड के सपने संजोने वाले बाड़मेर के उपभोक्ताओं को नये साल के पहले महिने में नये राशनकार्ड मिलेगें। इन राशनकार्ड को बनाने का काम अहमदाबाद की गुजरात इन्फोटेक लिमिटेड कम्पनी को मिला है ओर ये कम्पनी सभी उपभोक्ताओं के राशन तकरीबन 70 लाख रूपये में बना कर देगी। जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया ने बताया कि राज्य सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग द्वारा शुरू किया गया राशनकार्ड अभियान 2012 अब अपने तीसरे चरण को पूर्ण कर चुका है। अब तक विभाग द्वारा नविन राशनकार्ड निर्माण की प्रक्रिया में नविन आवेदन पत्र भरने का काम और सभी उपभोक्ताओं नविन छायाचित्र एकत्रित करने का काम सम्पन्न हो चुका है। अब राशनकार्ड के निर्माण के लिये गुजराज इन्फोटेक लिमिटेड फर्म का चयन कर लिया गया है और यह फर्म जनवरी 2013 तक सभी को नविन राशन उपलब्ध करा देगी। राशनकार्ड अभियान 2012 के तहत बनने वाले नविन राशनकार्ड की राज्य सरकार को लागत 9.50 रूपये पड़ेगी। यह फर्म जिला स्तर पर एक संविदा सम्पादित कर राशनकार्ड प्रिन्टिग का कार्य आगामी 10 दिवस में प्रारम्भ कर देगी। जिसके लिए जिला स्तर पर कार्यालय स्थापित किया जावेगा। इसलिए यह आवश्यक है कि राशनकार्ड जारी करने वाली सभी ऐजेन्सियों तथा विकास अधिकारियों/प्रवर्तन निरीक्षकों से अपेक्षा है कि वे उनके पास जमा फार्म को योजनावार जॉच कर सूचियों से मिलान कर लेवें ताकि प्रिन्टिग ऐजेन्सी को अधिक समय जाया नहीं करना पड़े। यह भी महत्वपूर्ण है कि इस प्रकार सभी राशनकार्ड पर डिजिटल हस्ताक्षर होंगे। सभी अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर तैयार कराने का कार्य भी प्रगति पर है। राशनकार्ड तैयार होने के बाद जिस विधि से फार्मो का वितरण हुआ था उसी तरीके से राशनकार्ड का वितरण होगा। बहुत स्पष्ट है कि कम्प्यूटराइज्ड के लिए 8 लाख राशनकार्डधारियों को अब ओर अधिक इन्तजार नहीं करना पड़ेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें