मंगलवार, 23 अक्टूबर 2012

टेम्पो पेड़ से टकराया दादा-पोता की मौत

टेम्पो पेड़ से टकराया दादा-पोता की मौत

बाड़मेर धोरीमन्ना। कस्बे के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 पर स्थित रणछोड़ फिलिंग स्टेशन के पास एक टेम्पो के खेजड़ी के पेड़ से टकराने से दादा-पोता की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार जेठाराम पुत्र केसाराम निवासी रोहिला पूर्व ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आज दिन में डेढ़ बजे टेम्पो में उसके पिता केसाराम (58), माता व उसका पुत्र ओमप्रकाश (18) धोरीमन्ना से सवार होकर वापस रोहिला गांव जा रहे थे।

धोरीमन्ना से एक किलोमीटर दूर चालक बाबूलाल ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक टेम्पो चलाकर खेजड़ी के पेड़ से टक्कर मार दी जिससे केशाराम व ओमप्रकाश दोनों को गंभीर चोटे आने पर धोरीमन्ना अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान दादा-पोता की मृत्यु हो गई। पुलिस ने टेम्पो जब्त कर चालक बाबूलाल को गिरफ्तार कर लिया है।

एक गंभीर घायल
क्षेत्र के जालबेरी गांव में एक अज्ञात टेम्पो की टक्कर से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार पेमाराम पुत्र करनाराम निवासी जालबेरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका भाई बंशीलाल पुत्र करनाराम बस स्टेशन जा रहा था। सफेद रंग का टेम्पो पीछे से टक्कर मारकर चालक लेकर फरार हो गया। बंशीलाल को गंभीर हालत में धोरीमन्ना अस्पताल लाया और यहां से हालत गंभीर होने पर रैफर किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें