सोमवार, 22 अक्टूबर 2012

सांसद मिर्धा ने कहा, जिले की जनता को नहरी पानी पिलाना पहली प्राथमिकता



पानी के लिए जापान जाना पड़ा तो जाऊंगी'


नागौर


'जिले में नहर का पानी बहुत पहले आ जाना चाहिए था। मैं कोशिश में जुटी हूं। केंद्रीय वित्त मंत्रालय से लेकर राज्य सरकार से व जापान की सहयोग एजेंसी जायका से भी संपर्क में हूं। नहरी पानी मुहैया कराना मेरा ध्येय है। इसके लिए जापान का दौरा करना पड़ा तो करूंगी। हर हाल में नागौर वासियों को नहरी पानी मिलेगा।' यह कहना है सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा का। यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने कहा जायका टीम के पास जो प्रोजेक्ट भेजा गया था उसमें 450 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी करवानी थी। इसके लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय से संपर्क किया गया। जापान की केबिनेट से प्रस्ताव को मंजूरी दिलवाई गई। यह प्रोजेक्ट जिले की जनता के लिए काफी महत्वपूर्ण है। नहरी पानी मिल जाए तो बड़ी समस्या हल होगी। कांग्रेस सरकार चाहती है प्रत्येक कस्बे व गांव में शीघ्र नहरी पानी पहुंचे। 

मार्च से पहले किस्त दिलाने के प्रयास

यहां ज्योति मिर्धा ने खुलासा किया कि जायका टीम से ऋण एग्रीमेंट हो गया है। इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले नहरी पानी की किश्त के लिए राज्य सरकार को पैसा मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट काफी बड़ा है, मगर हम यह काम पूरा करके रहेंगे।

किसानों के साथ हूं मैं

सांसद ने कहा कि वर्तमान हालात में किसानों की फसलें काफी खराब हुई है। हमने केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा है। पानी की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर अधिकारियों व राज्य सरकार को करनी है, उसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी बात की गई है। पशुपालकों को आसानी से चारा मिले इसके लिए केंद्र सरकार से मांग कर चारे पर अनुदान का आग्रह किया गया है। मिर्धा ने कहा कि किसानों की फसलें व्यापक स्तर पर खराब हुई है। इसके मुआवजे के लिए सरकार से बात कर सही रिकार्ड मंगवाया जा रहा है। किसानों की हर समस्या का समाधान हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें