महज 13,000 में लैपटॉप क्रोमबुक
लंदन। गूगल और सैमसंग ने संयुक्त रूप से नया लैपटॉप क्रोमबुक बाजार में उतार दिया है। गूगल के अनुसार लैपटॉप की बाजार में क्रोमबुक सबसे सस्ता है। इस लैपटॉप की कीमत 249 डॉलर (13300 रूपए) है।
क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित यह क्रोमबुक वजन में 2.5 पाउंड का है और 0.8 इंच मोटा है। इसकी बैटरी साढ़े 6 घंटे तक तक काम करेगी। क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला क्रोमबुक 2.5 पाउंड (1.1 किलो) वजनी है और महज 0.8 इंच मोटा है। इसकी बैटरी आपका 6.5 घंटे तक साथ देगी। इंटरनेट से कनेक्ट रहने के जरूरत के चलते इसमें डुअल वाई-फाई लगाया गया है।
लंदन। गूगल और सैमसंग ने संयुक्त रूप से नया लैपटॉप क्रोमबुक बाजार में उतार दिया है। गूगल के अनुसार लैपटॉप की बाजार में क्रोमबुक सबसे सस्ता है। इस लैपटॉप की कीमत 249 डॉलर (13300 रूपए) है।
क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित यह क्रोमबुक वजन में 2.5 पाउंड का है और 0.8 इंच मोटा है। इसकी बैटरी साढ़े 6 घंटे तक तक काम करेगी। क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला क्रोमबुक 2.5 पाउंड (1.1 किलो) वजनी है और महज 0.8 इंच मोटा है। इसकी बैटरी आपका 6.5 घंटे तक साथ देगी। इंटरनेट से कनेक्ट रहने के जरूरत के चलते इसमें डुअल वाई-फाई लगाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें