सोमवार, 22 अक्टूबर 2012

सवा 11 किलो चरस पकड़ी

सवा 11 किलो चरस पकड़ी

हिम्मतनगर। साबरकांठा जिले की प्रान्तिज तहसील के कतपुर टोलटेक्स से रविवार को जिला स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने लक्जरी बस से 11 किलो 700 ग्राम चरस के साथचार जनों को गिरफ्तार किया। इस संबंधमें प्रान्तिज पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की है।
मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर एसओजी की टीम रविवार को कतपुर टोलटेक्स पर गश्त में थी।इस दौरान राजस्था के जयपुर से सूरत जा रही महावीर ट्रावेल्स की लक्जरी बस को रोककर तलाशी ली।तलाशी के दौरान बस में यात्रा कर रहे उत्तरप्रदेश की देवडिया तहसील और जिले के शाहवार गांव के शुचितक रामबहाल यादव एवं भरियापुर बीरसेन रामाज्ञा चौहाण से चरस के तीन पेकेट मिले, इसके अलावा महाराष्ट्र के कुकरिया आगार, मुम्बई निवासी अब्दुलरज्जाक इमाइशा शेख और मुम्बईस्थित मुस्लिमनगर, धारावी निवासी मकबूल अहेमद महमदमसुद सिद्दीक्की से एक पेकेट मिला।पुलिस ने चारों जनों से 11 किलो 700 ग्राम चरस जब्त कर जांच शुरू की है।इस चरस की कीमत 11 लाख 70 रूपएआंकी जा रही है।
पुलिस पूछताछ में चारों ने कहा कि चरस की डिलीवरी के लिए जयपुर से सूरत और वहां से मुम्बई जाना था। पुलिस जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें