मंगलवार, 23 अक्टूबर 2012

फसीह महमूद 10 दिन के रिमांड पर

फसीह महमूद 10 दिन के रिमांड पर

नई दिल्ली। दिल्ली की स्थानीय अदालत ने इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी फसीह महमूद को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। फसीह के अधिवक्ता सैयद इरफान आलम ने मंगलवार को बताया कि मजिस्ट्रेट ने सोमवार शाम को पूछताछ के लिए फसीह को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

बेंगलूरू और दिल्ली में बम विस्फोटों को अंजाम देने के लिए षडयंत्र रचने के आरोपी फसीह को सोमवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। फसीह को सऊदी अरब ने प्रत्यर्पित किया था।

पेशे से इंजीनियर फसीह (35) बिहार के दरभंगा जिले का निवासी है। फसीह को हवाई अड्डे पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर वर्ष 2010 में बेंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम और दिल्ली में एक विस्फोट की साजिशकरने का आरोप है। दिल्ली और कर्नाटक पुलिस को उसकी तलाश थी।

सऊदी अरब में इंजीनियर के तौर पर कार्यरत महमूद को सऊदी प्रशासन ने संदिग्ध आतंकी सम्पर्क के लिए कथित तौर पर 13 मई को अल जुबल से गिरफ्तार किया था और 26 जून को जेल भेज दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें