सोमवार, 22 अक्टूबर 2012

अब 10वां सिलेण्डर होगा 851 रूपये का

अब 10वां सिलेण्डर होगा 851 रूपये का
 

बाडमेर 22 अक्टूबर।

आम जनता को राहत पहुॅचाने के लिए घरेलू गैस सिलेण्डरों पर अब सबसीडी लगातार 9 सिलेण्डरों तक जारी रहेगी। उपभोक्ता द्वारा एक साल में इन सबसीडी वाले 9 सिलेण्डरों के उपयोग के बाद लिये जाने वाले 10वें सिलेण्डर से आगे के हर सिलेण्डर का उपभोक्ता को 851 रूपये अदा करने होगें। जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया ने बताया कि राज्य सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ने केन्द्र सरकार द्वारा 6 सिलेण्डरों पर रियायत देने की बात को आगे ब़ाते हुए 3 अतिरिक्त सिलेण्डरों पर अनुदान प्रदान करने के आदेश जारी किये है। जिसके चलते राज्यभर के 45 लाख उपभोक्ताओं को केन्द्र सरकार द्वारा 6 और उसके बाद राज्य सरकार द्वारा 3 कुल 9 सिलेण्डरों पर अनुदान प्रदान होगा। जिसके चलते उपभोक्ताओं को 1 वर्ष में 9 सिलेण्डर 395 रूपये में प्राप्त होगें। इसके बाद उपभोक्ताओं द्वारा लिये जाने वाले हर सिलेण्डर की कीमत 851 रूपये वसुली जायेगी। सरकार द्वारा चालू उपभोक्ता वर्ष की गणना 29 सितम्बर से लागू कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें