रविवार, 16 सितंबर 2012

उदयपुर के उद्यमियों को लूटा, दो आरोपी गिरफ्तार


उदयपुर के उद्यमियों को लूटा, दो आरोपी गिरफ्तार



एसपी के निर्देश पर पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट, मामला दर्ज होने के एक घंटे बाद आरोपियों को दबोचा

बाड़मेर. शहर के बीएनसी चौराहे के पास उदयपुर के उद्यमी व उनके साथियों को शनिवार दोपहर को टेंपो में सवार होकर आए असामाजिक तत्वों ने फिल्मी स्टाइल में सरेआम लूट लिया। इस वारदात के बाद आरोपी भाग गए। मामला पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज होने के बाद पुलिस टीम ने कवास के पास दो आरोपियों को दबोच लिया। जबकि दो आरोपी फरार है पुलिस थाना कोतवाली में राहुल अग्रवाल पुत्र भोलाराम अग्रवाल निवासी फतहपुरा उदयपुर ने मामला दर्ज करवाया कि मुंगेरिया में स्थित उनकी ग्रेनाइट माइंस से दो साथियों के साथ वे कार द्वारा बाड़मेर स्थित बीएनसी चौराहे पहुंचे। चौराहे के पास स्थित शराब के ठेके पर नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने कार रुकवाकर कहा कि बाड़मेर में एंट्री की तो हफ्ता दो। इस बीच चार-पांच युवक टेंपो से दौड़ते हुए हाथों में लठ व सरिये लेकर आए और मारपीट पर उतारू हो गए। इस दौरान उनसे बारह हजार रुपए लूटकर ले गए। इस आशय का मामला दर्ज होने के बाद एसपी राहुल बारहट ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इसके लिए अलग अलग टीमें गठित की गई। सदर थानाधिकारी लूणसिंह ने बताया कि लूट के आरोपियों को कवास के पास टैक्सी में जाते वक्त गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि लूट के आरोपी मुकेश उर्फ हपीया पुत्र उदाराम जाट निवासी कवास, चन्द्रशेखर पुत्र भगाराम जाट निवासी माडपुरा को गिरफ्तार किया गया। जबकि अन्य आरोपी जगदीश पुत्र गोमाराम निवासी माडपुरा व जूझाराम पुत्र प्रहलादराम जाट निवासी नागाणा की गिरफ्तारी के लिए टीमें जुटी हैं। इस दौरान एक केमिकल से भरे एक टैंकर को जप्त किया है। इतला मिली थी कि इस टैंकर में आरोपी जगदीश सवार था। लेकिन वह फरार हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें