टाउन्सविले.कप्तान उनमुक्त चंद के बेहतरीन शतक और समित पटेल के नाबाद अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए 226 रन के लक्ष्य को भारतीय बल्लेबाजों ने 47.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया। कप्तान उनमुक्त चंद 111 और समित पटेल 62 रन बना कर नाबाद रहे।
समित पटेल ने टर्नर के ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगा कर टीम को जीत दिलाई।
टीम इंडिया को दूसरा झटका गुरिंदर संधू ने बाबा अपराजित को टर्नर के हाथों लपकवा कर आउट किया। अपराजित 5 चौकों की मदद से 33 रन बना कर आउट हुए। आउट होने से पहले बाबा और उनमुक्त चंद के बीच 73 रन की पार्टनरशिप हुई।
भारत का पहला विकेट 2 रन के योग पर गिरा। ओपनर प्रशांत चोपड़ा को स्टीकीटी ने आउट किया। वे खाता भी नहीं खोल सके।
226 रन का टार्गेट
विलियम बोसिस्टो के नाबाद अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 226 रन का लक्ष्य रखा है।
टोनी आयरलैंड स्टेडियम में हो रहे खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 225 रन बनाए। कप्तान बोसिस्टो 87 रन बना कर नाबाद रहे। एजे टर्नर ने 43 और ट्रेविस हेड ने 37 रन की उपयोगी पारी खेली। भारत के लिए संदीप शर्मा ने 54 रन दे कर 4 विकेट चटकाए। रविकांत और अपराजित को 1-1 विकेट मिला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें