महिलाओं पर फेंका खौलता तेल
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गंगेव गांव में नशा मुक्ति आन्दोलन चला रही महिलाओं पर शराब माफिया ने जमकर जुल्म ढहाया। महिलाओं पर खौलता तेल फेंककर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले पर संज्ञान लेते हुए एक तथ्यान्वेषी दल गंगेव भेजने का फैसला किया है।
आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने बताया कि आयोग का एक केंद्रीय दल जल्द ही गंगेव जाकर पीडिताओं से मुलाकात करेगा तथा जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आयोग को मिली शिकायत के अनुसार 18 अगस्त को गंगेव गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम में एकत्रित आन्दोलनकारियों पर शराब माफिया ने लाठी,रॉड और धारदार हथियार से हमला किया। महिलाओं को घसीट-घसीट कर उनसे मारपीट की। जाते-जाते महिलाओं पर खौलता तेल फेंक दिया।
शराब माफिया के इस तांडव में दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के करीब एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी अब तक सिर्फ तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है जबकि मुख्य अभियुक्त समेत नामजद 28 फरार हैं। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि एक स्थानीय दंबग विधायक और मेडिकल ऑफिसर के दबाव के कारण पुलिस और प्रशासन कार्रवाई में हीलाहवाली कर रहा है।
दरअसल भगवती मानव कल्याण संगठन की ओर से पिछले कुछ माह से राज्य के कई जिलों में नशामुक्ति आन्दोलन के तहत अवैध शराब का जखीरा पकड़ावाया जा रहा है,नशाखोरी से परेशान महिलाएं इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। घटना से एक दिन पहले शराफ माफिया ने लोगों से अभियान बंद करने या खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी थी। संगठन के महासचिव अजय योगभारती ने घायलों का रीवा के एसजीएमएस अस्पताल में इलाज करवाने तथा अपराधियों के खिलाफ कडी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें