शहर में यातायात व्यवस्था बनाने के लिए परिवहन विभाग एवं पुलिस का सांझा अभियान
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई के आदेशानुसार बुधवार को सुनिल पंवार प्रोबे आरपीएस एवं परिवहन विभाग के प्रभारी अधिकारी अनिल पांड्या के नेतृत्व में यातायात प्रभारी लालाराम उनि मय यातायात शाखा जाब्ता सउनि अर्जूनसिंह, नेहचलाराम, हैड कानि0 निश्चल कुमार एवं टीकूराम के सम्पूर्ण शहर में गश्त कर शहर में प्राईवेट बसों द्वारा अस्थाई बस स्टेण्डो पर रूकी बसों को स्थाई बस स्टेण्ड डेडांसर मैदान में रोकने के निर्देश दिये। इसके अलावा पुलिस टीम द्वारा शहर में वाहन चालकों के कागजात को चैक किया गया तथा सभी प्राईवेट बसों के ऑपरेटरो को सख्त निर्देश दिये गये कि आईंदा वह अपनी बसों को निर्धारित बस स्टेण्ड पर ही रोके ओर अगर कई दूसरी जगह बस रूकी हुई पाई गई तो उसके विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की जावेगी। इसके अलावा परिवहन अधिकारी द्वारा भी सभी बसों के ऑपरेटरो को निर्देश दिये गये कि अगर आदेशानुसार कोई भी बस किसी दूसरे स्थान पर खडी पाई गई तो उस बस का परमिट निरस्त कर दिया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक ने सभी जिलेवासियो से अपील की है कि वह पुलिस की द्वारा चलाये जा रहे अभियान में सहयोग करे, क्यों कि पुलिस जो भी व्यवस्था बनाती है, वह जनता की भलाई एवं सुविधा के लिए बनाती हे। इसलिए जनता का फर्ज बनता है कि जनता भी पुलिस का हरसम्भव सहयोग करें।
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई के आदेशानुसार बुधवार को सुनिल पंवार प्रोबे आरपीएस एवं परिवहन विभाग के प्रभारी अधिकारी अनिल पांड्या के नेतृत्व में यातायात प्रभारी लालाराम उनि मय यातायात शाखा जाब्ता सउनि अर्जूनसिंह, नेहचलाराम, हैड कानि0 निश्चल कुमार एवं टीकूराम के सम्पूर्ण शहर में गश्त कर शहर में प्राईवेट बसों द्वारा अस्थाई बस स्टेण्डो पर रूकी बसों को स्थाई बस स्टेण्ड डेडांसर मैदान में रोकने के निर्देश दिये। इसके अलावा पुलिस टीम द्वारा शहर में वाहन चालकों के कागजात को चैक किया गया तथा सभी प्राईवेट बसों के ऑपरेटरो को सख्त निर्देश दिये गये कि आईंदा वह अपनी बसों को निर्धारित बस स्टेण्ड पर ही रोके ओर अगर कई दूसरी जगह बस रूकी हुई पाई गई तो उसके विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की जावेगी। इसके अलावा परिवहन अधिकारी द्वारा भी सभी बसों के ऑपरेटरो को निर्देश दिये गये कि अगर आदेशानुसार कोई भी बस किसी दूसरे स्थान पर खडी पाई गई तो उस बस का परमिट निरस्त कर दिया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक ने सभी जिलेवासियो से अपील की है कि वह पुलिस की द्वारा चलाये जा रहे अभियान में सहयोग करे, क्यों कि पुलिस जो भी व्यवस्था बनाती है, वह जनता की भलाई एवं सुविधा के लिए बनाती हे। इसलिए जनता का फर्ज बनता है कि जनता भी पुलिस का हरसम्भव सहयोग करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें