रविवार, 17 जून 2012

बाड़मेर मिनरल वाटर के नाम पर ठगे जा रहे हें लोग

बाड़मेर मिनरल वाटर के नाम पर ठगे जा रहे हें लोग 
Water 265 265
बाड़मेर जिले में प्यास बुझाने का अवैध कारोबार इन दिनों जोरों पर है। इसे स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी कहें या खाद्य एवं दवा अपमिश्रण विभाग की लापरवाही..। इससे बड़ी विडंबना और क्या होगी कि ब्रांडेड कंपनियों की बोतलों में नल का पानी भरकर बेचा जा रहा है। इन बोतलों की सील टूटी रहती है तो बहुत बार उनमें बदबू और फंगस भी नजर आ जाती है। गौरतलब है कि गर्मी का मौसम आते ही पेयजल की मांग भी बढ़ जाती है और प्यास बुझाने का कारोबार भी बड़ा हो जाता है।
तय मानकों का याल रखे बिना ही जगह-जगह आर ओ प्लांट लगा कर पानी ठंडा कर बड़े-बड़े जग में भरकर सप्लाई किया जाता है। ब्रांडेड कंपनियों की खाली बोतलों में सामान्य पानी भर कर धड़ल्ले से बेचा जाता है। आरओ प्लांट के पानी की गुणवत्ता तो फिर भी थोड़ी बहुत बेहतर होती है लेकिन बोतलों के पानी पर भरोसा नहीं किया जा सकता। एक तो बोतलों का यह पानी बस अड्डों पर ही ज्यादा बेचा जाता है। उन्हें खरीदने वाले भी अमूमन यात्री ही होते हैं। बोतल खरीद कर अपने सफर पर चल देते हैं। कोई परेशानी आती है तो बाद में। तब तक यह पता लगाना भी मुश्किल हो जाता है कि वह बोतल खरीदी किससे थी और अब पकड़ा किसे जाए!
पानी माफिया ब्रांडेड कंपनियों की खाली बोतलों में पहले नल से पानी भर लेता है। तत्पश्चात उनके ढक्कन पर सील के रूप में छोटी सी टेप लगा देता है। बाद में इन बोतलों को ठंडा कर 10 रुपये की दर से लोगों को खूब बेचा जाता है। अगर कोई 10 की जगह पर सात या आठ रुपये में देने को कहे तो भी यह बोतल उसे दे दी जाती है। पानी बेचने वाला तो बोतल बेचकर चला जाता है, मगर जब कोई प्यास बोतल खोलकर पानी पीता है तो उसमें बदबू भी आती है और बहुत बार पानी गंदा या फंगल वाला भी होता है।सबसे बड़ी बात अधिकाँश प्लांट में कुए का पानी भरा जा रहा हें .
इस बाबत स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य एवं दवा अपमिश्रण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि समय समय पर खाद्य पदार्थो के साथ साथ बोतलबंद पानी के भी सैंपल लिए जाते हैं और जांच के लिए भेजे जाते हैं। कमी पाए जाने पर कसूरवार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान है। अधिकारियों के अनुसार यदि किसी को कहीं कोई खामी नजर आए या मिलावट का संदेह हो तो शिकायत भी की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें