दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, 12 मोटर साईकल बरामद बाड़मेर अपराध समाचार सरहद से
बाड़मेर बाड़मेर व आस पास के क्षेत्र में पिछले कुछ समय से हो रही मोटरसाईकिल चोरी की
घटनाओं का पता लगाने के लिये जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट , बाड़मेर द्वारा श्री केलाशचन्द्र मीणा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाड़मेर के नेतृत्व मे एक विशोष पुलिस दल गठित किया गया।
उक्त पुलिस दल द्वारा आसूचना एकत्रित कर संदिग्ध लोगो पर कड़ी निगरानी रखते हुए संदिग्ध देवीलाल पुत्र रूपाराम निवासी मु़ो की ़ाणी . नारायणराम पुत्र रणछोड़राम निवासी बालोतरा व . लिखमाराम पुत्र तुलछाराम निवासी माडपुरा सानी को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई तो इन तीनो ने बाड़मेर व बालोतरा शहर से मोटर साईकले चुराना स्वीकार किया। जिनकी निशानदेही पर अब तक कुल 12 मोटरसाईकले बरामद की जा चुकी है। जिनसे आगे पूछताछ जारी है।
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण
1. प्रार्थी श्री मनोहरलाल पुत्र मदनलाल अग्रवाल नि. बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात वाहन के चालक के
विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा अबाणियों की ़धाणी के पास स्थित पेन्ट्रोल पम्प से
1040 लीटर डिजल भरवाकर सेल्स मेन को बिल काटने का कहकर रूपये नही देकर भाग जाना
वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम
अनुसंधान किया जा रहा है।
2. प्रार्थी श्री गफुर पुत्र सिधल मुसलमान नि. पाबुसरिया ने मुलजिम सुरतान पुत्र वली मुसलमान नि.
कटल का पार वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर
मुस्तीगस का रास्ता रोककर मारपीट कर जेब से रूपये चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के
विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
3. प्रार्थी श्री अलीखां पुत्र खमीशा मुसलमान नि. सेड़वा वगेरा ने मुलजिम सखरखां पुत्र कायमखां
मुसलमान नि. सेड़वा विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के
प्लोट में प्रवेश कर गाली गलोच करना व मारपीट कर झुपा जलाना वगेरा पर मुलजिमान के
विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर बाड़मेर व आस पास के क्षेत्र में पिछले कुछ समय से हो रही मोटरसाईकिल चोरी की
घटनाओं का पता लगाने के लिये जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट , बाड़मेर द्वारा श्री केलाशचन्द्र मीणा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाड़मेर के नेतृत्व मे एक विशोष पुलिस दल गठित किया गया।
उक्त पुलिस दल द्वारा आसूचना एकत्रित कर संदिग्ध लोगो पर कड़ी निगरानी रखते हुए संदिग्ध देवीलाल पुत्र रूपाराम निवासी मु़ो की ़ाणी . नारायणराम पुत्र रणछोड़राम निवासी बालोतरा व . लिखमाराम पुत्र तुलछाराम निवासी माडपुरा सानी को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई तो इन तीनो ने बाड़मेर व बालोतरा शहर से मोटर साईकले चुराना स्वीकार किया। जिनकी निशानदेही पर अब तक कुल 12 मोटरसाईकले बरामद की जा चुकी है। जिनसे आगे पूछताछ जारी है।
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण
1. प्रार्थी श्री मनोहरलाल पुत्र मदनलाल अग्रवाल नि. बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात वाहन के चालक के
विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा अबाणियों की ़धाणी के पास स्थित पेन्ट्रोल पम्प से
1040 लीटर डिजल भरवाकर सेल्स मेन को बिल काटने का कहकर रूपये नही देकर भाग जाना
वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम
अनुसंधान किया जा रहा है।
2. प्रार्थी श्री गफुर पुत्र सिधल मुसलमान नि. पाबुसरिया ने मुलजिम सुरतान पुत्र वली मुसलमान नि.
कटल का पार वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर
मुस्तीगस का रास्ता रोककर मारपीट कर जेब से रूपये चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के
विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
3. प्रार्थी श्री अलीखां पुत्र खमीशा मुसलमान नि. सेड़वा वगेरा ने मुलजिम सखरखां पुत्र कायमखां
मुसलमान नि. सेड़वा विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के
प्लोट में प्रवेश कर गाली गलोच करना व मारपीट कर झुपा जलाना वगेरा पर मुलजिमान के
विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें