जयपुर.एसबीआई के बचत खाताधारकों को अब 100 रुपए सालाना प्रीमियम पर चार लाख रुपए का एक्सीडेंटल कवर मिलेगा। बैंक प्रबंधकों का दावा है कि इस तरह की यह देश की सबसे सस्ती पॉलिसी है। एसबीआई के एजीएम डी.के. तलवार ने बताया कि यह पॉलिसी 1 जून से देशभर में लागू की गई है। जयपुर रीजन में 1400 से अधिक लोग इस योजना में आवेदन कर चुके हैं।
यह योजना जयपुर रीजन में तीन लाख से अधिक बचत खाताधारकों पर लागू होगी। प्रदेश के 20 लाख से अधिक बचत खाताधारकों को इस योजना का फायदा होगा। 100 रुपए सालाना प्रीमियम में अगर बचत खाताधारक की दुर्घटना में मृत्यु होती है तो उसके नॉमिनी को चार लाख रुपए की राशि मिलेगी। हादसे में घायल होने पर कोई आर्थिक सहायता का प्रावधान नहीं है।
खाताधारक यह करें एसबीआई स्टाफ एसोसिएशन के प्रतिनिधि राजेश नागपाल ने जानकारी दी- खाताधारक को अपनी एसबीआई बैंक शाखा में जाकर एक प्रपोजल फॉर्म भरना होगा। फॉर्म में नाम, वारिस, खाता नंबर आदि की जानकारी भरकर देनी होगी। इसके बाद आवेदक के खाते से ही 100 रुपए चार्ज करके काटे जाएगे। इसके बाद ऑनलाइन ही पॉलिसी एक्टिवेट हो जाएगी। यह मुश्किल से पांच मिनट का प्रोसेस रहता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें