गुरुवार, 31 मई 2012

सीमा पर रेत में दबे कारतूस मिले

सीमा पर रेत में दबे कारतूस मिले

जैसलमेर सीमावर्ती क्षेत्र घंटियाली से दो किलोमीटर आगे रेत में दबे कारतूस बुधवार को बीएसएफ को मिले। जानकारी के अनुसार एक चरवाहे ने रेत में दबा एक बॉक्स देखा, इस पर उसने बीएसएफ को सूचना दी। बीएसएफ के जवानों ने मौके पर पहुंच बॉक्स को रेत से बाहर निकाला तो बॉक्स में एमएम जी गन के 289 कारतूस, यूएमजी मशीन गन के 26 व 9 एमएम पिस्टल के 8 कारतूस के साथ टैंक के गोले का खोल भी मिला। सूत्रों के अनुसार इन कारतूसों पर 1963 से 1965 का मार्का लगा हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि 1965 व 71 के युद्ध के दौरान यह बॉक्स में रेत में दब गया होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें