बुधवार, 9 मई 2012

एसपी ने सरहदी पुलिस थानों का निरीक्षण किया


एसपी ने सरहदी पुलिस थानों का निरीक्षण किया

रामसर, गडरारोड, बीजराड़ व चौहटन थाने का निरीक्षण
बाड़मेर एसपी राहुल बारहट ने मंगलवार को सरहदी पुलिस थानों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने क्राइम से जुड़ी गतिविधियों का जायजा लेने के साथ थानाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बारहट ने पुलिस थाना रामसर,गडरारोड, बीजराड़ व चौहटन का निरीक्षण किया। रामसर थानाधिकारी नरपत दान ने बताया कि एसपी राहुल बारहट के पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने पुलिस थाना में क्राइम से जुड़ी गतिविधियों पर चर्चा करने के साथ व्यवस्थाओं को परखा। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यहां से एसपी पुलिस थाना गडरारोड पहुंचे। जहां बॉर्डर से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में फीड बैक लिया। शेष त्नपेज १४

इसके बाद पुलिस थाना बीजराड़ गए। जहां थाना परिसर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेने के बाद पुलिस थाना चौहटन का भ्रमण करने के बाद बाड़मेर लौट आए।

विरात्रा माता के दर्शन किए: एसपी राहुल बारहट ने मंगलवार शाम साढ़े सात बजे विरात्रा माता के दर्शन किए।इस अवसर पर उन्होंंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य के खुशहाली की कामना की। उसके बाद उन्होंने ट्रस्ट संबंधी विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी ली। विरात्रा माता पहली बार आने पर एसपी बारहट का विरात्रा माता ट्रस्ट की ओर से साफा, शॉल व माता की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया।इस मौके पर उनके साथ डीवाईएसपी नरेंद्र गोदारा व थानेदार कैलाशदान भी साथ थे।यह जानकारी विरात्रा माता मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष भैरसिंह सोढ़ा ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें