रविवार, 4 मार्च 2012

प्रशासन ने परिजन को मृतकों के शव सुपुर्द किये

 प्रशासन ने परिजन को मृतकों के शव सुपुर्द किये 

बाड़मेर दोहरे हत्याकांड के बाद आज सुबह दोनों मृतकों का पोस्ट मार्टम बालोतरा के नाहटा अस्पताल में हुआ सुबह मृतकों के परिजनों ने शव लेने से मन कर दिया सुबह तक सेकड़ो की संख्या में विश्नोई समाज के लोग अस्पताल पहुचने लगे और उन्होंने बालोतरा थाना धिकारी पर हत्यारों का साथ देने के आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की और मृतकों के परिजनों को मुआवजा व् सरकारी नौकरी की मांग की और सेकड़ो की संख्या में उपखंड कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए स्तिथि को देखते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर व् पुलिस अधीक्षक सभी अधिकारिओ के साथ वहा पहुचे जहा उन्होंने समाज के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर उचित कार्यवाही की बात कही दिन भार चले इस घटना क्रम के बाद करीब चार बजे अधिकारिओ ने धरने पर बैठे लोगो को थानाधिकारी को बल्त्र से हटा कर उनका मुख्यालय बाड़मेर करनी की बात कही और अपराधियों की मोबाईल की काल डिटेल में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के बात होने जाँच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वाशन दिया !अतिरक्त जिला कलेक्टर ने मुआवजे के लिए जिला प्रशासन की और हर संभव मदद का भरोषा दिलाया तब जाकर धरना समाप्त हुआ और प्रशासन ने परिजन को मृतकों के शव सुपुर्द किये !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें