रविवार, 11 मार्च 2012

आज की ताजा खबर......बाड़मेर...रविवार ११ मार्च, 201२


मासूम को लेकर मां टांके में कूदी आत्महत्या का मामला दर्ज

बाड़मेरबीजराड़ थाना क्षेत्र के जाखड़ों की ढाणी निवासी एक महिला ने बच्चे के साथ टांके में कूदकर अपनी आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि हनुमानराम पुत्र धनाराम जाखड़ निवासी जाखड़ों की ढाणी ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पत्नी गेरो देवी (32) शनिवार को कंवराराम (5) को लेकर घर के पास बने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।


ईलोजी प्रतिमा तोडऩे के मामले में एक और गिरफ्तार



बाड़मेर ढाणी बाजार में स्थित ईलोजी की प्रतिमा तोडऩे के मामले में एक और आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार प्रतिमा तोडऩे के मामले में अशोक सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी कल्याणपुर को गिरफ्तार किया गया है। उसे रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रतिमा तोडऩे के मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।


नींबूड़ा-नींबूड़ा' पर जमकर झूमे श्रोता

पद्मश्री अलंकृत शाकर खां व बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित फकीरा खां का किया सम्मान


बाड़मेर पद्म श्री अलंकृत शाकर खां और बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार प्राप्त फकीरा खां का शनिवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में सम्मान किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कलेक्टर वीणा प्रधान ने कहा कि लोक कला को बचाने के लिए प्रशासन हमेशा तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा लोक कला की असली खान बाड़मेर-जैसलमेर में है जिसकी पहचान जरूरी है।

कार्यक्रम की शुरुआत फकीरा खां भादरेश ग्रुप ने गुरु वंदना से की। इसके बाद उन्होंने मस्त कलंदर, नींबूड़ा-नींबूड़ा जैसे बेहतरीन लोक गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। वहीं शाकर खां ने कमायचा वाद्ययंत्र के साथ खड़ताल, ढोलक और शहनाई के साथ जुगलबंदी कर मौजूद श्रोताओं को झूमने के लिए विवश कर दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्वरूप सिंह राठौड़ ने कहा कि लोक कलाकारों की कद्र करनी होगी ताकि इस कला का संरक्षण किया जा सके। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि फिल्म अभिनेता राज वर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम संयोजक सबलसिंह भाटी ने बताया कि इस आयोजन को मोहनपुरी मूवीज के बैनर तले आयोजित किया गया। कार्यक्रम में थार छात्र संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह इंद्रोई ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर तन सिंह चारण एवं एडवोकेट सुनीता चौधरी मौजूद थी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें