एक्सरसाइज युद्ध अभ्यास 201112
संयुक्त भारतअमरिका अभ्यास राजस्थान में प्रारंभ
एक्सरसाइज युद्ध अभ्यास 201112 की शुरूआत, आज सुबह महाजन, राजस्थान में दोनों देशों के राष्ट्र ध्वजों के फहराने एवं ॔॔जन गण मन ... ’’ व ॔॔द स्टार स्पेन्गल्ड बैनर’’ की धुनों के साथ एक संक्षिप्त व प्रभावी उद्घाटन समारोह में हुई। भारतीय और अमरीकी सैनिक, अपने प्दिंदजतल ब्वउइंज टमीपबसमे ;प्ब्टद्ध एवं ।तउवनतमक च्मतेवददमस बंततपमत ;।च्ब्द्ध के साथ दोनों तरफ खड़े हुए और परेड का निरीक्षण कर रहे भारत एवं अमरीका के दो वरिष्ठतम अधिकारियों की विधिपूर्वक सैल्यूट किया।
अमरीकी टोली का प्रतिनिधित्व कर्नल थॉमस जे रॉय, कमाण्डर द्धितीय इंजीनियर ब्रिगेड, संयुक्त राज्य सेना ने किया। उनके भारतीय समकक्ष ब्रिगेडियर बी एस थनोआ ने अपने उद्घाटन भाषण में दोनों देशों के सामुहिक व महत्वपूर्ण सहभागी विचारों प्रजातन्त्र, स्वतंत्रता, समानता व न्याय को रेखांकित किया।
दो सप्ताह लम्बे अभ्यास में एक अमरीकी सैनिक कम्पनी और इतने ही दक्षिण पश्चिम कमान के भारतीय सैनिक भाग ले रहे हैं। इससे उन्हें संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक, जिसमें मैकनाइज्ड बल शामिल होते हैं, के रूप में अपनी युक्ति एवं तकनीकी कौशलों को निखारने में मदद मिलेगी। दोनों तरफ से निगरानी एवं ट्रेनिंग के लिए उन्नत उपकरण, आतंकवादियों से आमनेसामने की लड़ाई के लिए विशेष हथियार, विस्फोटक व प्उचतवअपेमक म्गचसवेपअम क्मअपबम ;प्म्क्द्ध का पता लगाने वाले उपकरण तथा अत्याधुनिक संचार उपकरणों को लगाया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र शांति कार्यवाहियों के दौरान आने वाले संभावित खतरों से निपटने के लिए दोनों दलों द्वारा तैयार की गई टैक्टिकल डि्र्लों का संयुक्त अभ्यास मार्च के दूसरे सप्ताह में होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें