रविवार, 15 जनवरी 2012

अनादरा के पांच मंदिरों में चोरी

अनादरा के पांच मंदिरों में चोरी  

देर रात चोरों ने मंदिरों के साथ एक सूने मकान को भी बनाया निशाना

मंदिरों के चांदी के छत्र, पीतल के नाग और दानपात्र की चोरी

पुलिस ने चोरी के आरोपियों की तलाश में कराई नाकाबंदी


अनादरा हाथल गांव में शुक्रवार देर रात चोरों ने पांच मंदिरों में चोरी की वारदात अंजाम देने के साथ एक सूने मकान को भी निशाना बनाया।मंदिरों से चोरों ने चांदी के छत्र, पीतल के नाग और दानपात्र की चोरी की, वहीं मकान से हजारों रुपए का माल लेकर फरार हो गए।सूने मकान के परिजनों के जिले के बाहर होने के कारण चोरी गए माल की कीमत की जानकारी उनके लौटने के बाद ही हो सकेगी।



अंबाजी मंदिर

मंदिर का ताला तोड़ कर चोर चांदी के दो छत्तर चुरा ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंदिर का जायजा लिया। पुलिस ने चोरों की तलाश में जिलेभर में नाकाबंदी करवाई है।



सारणेश्वर मंदिर

सारणेश्वर मंदिर के ताले तोड़ कर चोर कई दशक पुराना पीतल का नाग, चांदी के दो छत्र व नकदी चुरा ले गए। पुजारी कानाराम ने बताया कि चोरों ने देर रात वारदात अंजाम दी।सुबह वारदात का पता चला।



लक्ष्मी नारायण मंदिर

चोरों ने देर रात ताला तोड़ा, लेकिन उन्हें वहां कुछ नहीं मिला। पुजारी ने बताया कि इस मंदिर में दो बार पूर्व में भी चोरी की वारदात हो चुकी है। उन वारदातों का खुलासा आज तक नहीं हो पाया है।



ब्रह्माजी मंदिर

चोरों ने ब्रह्माजी मंदिर को निशाना बनाते हुए ताला तोड़ कर दानपात्र उठा ले गए।सुबह दानपात्र नदी किनारे मिला, जिसमें से पूरी नकदी गायब थी।पुजारी ने बताया कि दानपात्र में हजारों रुपए चुरा ले गए।

रामदेव मंदिर के पुजारी देसा राम ने बताया कि चोरों ने दानपात्र तोड़ कर उसमें रखे करीब 600 रुपए चुरा ले गए। पुलिस ने यहां भी मौका मुआयना किया। पुलिस ने चोरों की तलाश तेज कर दी है।


इनका कहना है

॥ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। -राजेंद्र सिंह पुरोहित, थानाधिकारी, अनादरा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें