शराबी मनचले की पिटाई की
बालोतरा. नयापुरा मोहल्ले में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे एक युवक की वहां उपस्थित लोगों ने पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार शराब में धुत एक युवक राह चलती महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। महिलाओं की शिकायत पर वहां उपस्थित पर लोगों ने शराबी की जमकर धुनाई कर दी।
फांसी लगाकर आत्महत्या की
बालोतरा पचपदरा थाना में खेजड़ी के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार मानाराम पुत्र नारुराम विश्नोई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका छोटा भाई पुखराज(45) जोधपुर से ढाणी आया हुआ था। रविवार सुबह करीब 10 बजे उसने ढाणी से करीब 50 फीट दूर खेजड़ी पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच प्रारंभ की हैं।
बहला-फुसला कर भगाई युवती, मामला दर्ज
बाड़मेर मोहनजी का क्रेशर चौहटन चौराहा रोड़ से गत 12 जनवरी को गुम हुई युवती ने कोतवाली थाने में दो युवकों के खिलाफ बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार रिपोर्ट में युवती ने बताया कि बाबूसिंह पुत्र नींब सिंह व प्रतापसिंह पुत्र नारायण सिंह दोनों निवासी विष्णु कॉलोनी बाड़मेर उसे शादी की नीयत से बहला-फुसला कर ले गए। पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें