सोमवार, 12 दिसंबर 2011

निम्बाहेड़ा पुलिस पर धारदार हथियारों से हमला

निम्बाहेड़ा पुलिस पर धारदार हथियारों से हमला
चित्तौडगढ़। राजस्थान में चित्तौडगढ जिले के निम्बाहेडा थाना पुलिस पर बीती रात बिनोता ग्राम में कुछ लोगों ने धारदार हथियारों और पत्थरो से हमला कर दिया,जिसमें थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। थाने में कुछ लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई।

सूत्रों के मुताबिक क्षेत्रत्र के बिनोता गांव और समीप के सुखपुरा गांव के दो परिवारों में चल रहे भूमि विवाद के कारण रविवार को झगड़ा हो गया। सूचना मिलने पर रात को करीब दस बजे थानाधिकारी वीराराम चौधरी अन्य पुलिस कर्मियों के साथ वहां पहुंचे लेकिन अचानक पुलिस जीप पर पथराव कर दिया गया और अंधेरे में पुलिस बल पर धारदार हथियारों से हमला किया गया।

हमले में चौधरी सहित सहायक उप निरीक्षक महावीर सिंह और कांस्टेबल राम निवास को सिर, पांव तथा मुंह पर चोटें चोंटे आई। घायल पुलिसकर्मियों को निम्बाहेड़ा अस्पताल लाया गया। उनकी चोटें गहरी होने के कारण टांके लगाए गए। घटना के बाद पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। बाद में चौधरी ने अपने ही थाने में अज्ञात लोगों के विरूद्ध पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला करने और राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें