सोमवार, 12 दिसंबर 2011

तीन साल में किए नए आयाम स्थापित मेवाराम जैन

तीन साल में किए नए आयाम स्थापित

बाड़मेर। प्रदेश की कांग्रेसनीत सरकार को तीन साल पूरे हुए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार ने गरीब तबके को दो रूपए किलो गेहूं, दस लाख बीपीएल परिवारों के लिए आवास, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, राजीवगांधी विद्युतकरण, अल्पसंख्यक हितार्थ नए विभाग की स्थापना सहित कई विकास कार्य करवाकर नए आयाम स्थापित किए। विधानसभा चुनाव में जनता से जो वादे किए थे, वे भी पूरे हुए है और हो रहे हैं।

यह बात विधायक मेवाराम जैन ने राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज विभाग को मजबूत करने, भूमि अवाप्ति का मुआवजा किसानों को प्रति बीघा तीन लाख रूपए दिलवाने, आठ बजे के बाद शराब की दुकानें बंद रखने के निर्णय का फायदा मिल रहा है। सभी योजनाएं आमजन तक पहुंचे। उन्होंने अपने तीन साल के कार्यकाल की उपलब्घियां बताते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान पेयजल समस्या के समाधान, कच्ची बस्ती नियमन, ओवरब्रिज निर्माण आदि का वायदा किया था। मोहनगढ़- बाड़मेर लिफ्ट परियोजना से इस गर्मी तक बाड़मेर शहर व आसपास के गांवों को मीठा पानी उपलब्ध हो जाएगा।

शहर में दो ओवरब्रिज की स्वीकृति मिली है और एक का निर्माण कार्य चल रहा है तो दूसरे का कार्य भी शीघ्र आरम्भ होगा। शिक्षा, सिवरेज, चिकित्सा और सड़क आदि को लेकर भी विशेष उपलब्घियां रही है। उन्होंने कहा कि राजकीय चिकित्सालय में सिटी स्क्रेन शीघ्र उपलब्ध होगी तथा चिकित्सकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि कच्ची बस्ती नियमन को लेकर शीघ्र प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जाएगा जिसमें 15 अगस्त 2009 से पहले तक रह रहे लोगों को पट्टे दिए जाएंगे। जैन ने शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर कार्य योजना बनाने की बात भी कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें